Bondi Beach Shooting । Attack on Jewish । Sydney Terrorist Attack । Sydney Mass Shooting । यहुदियों पर अटैक: सिडनी मास शूटिंग को आतंकी घटना बताने से बचे इंटेलिजेंस चीफ, हमलावर की कार से मिले विस्फोटक

Last Updated:December 14, 2025, 19:01 IST
Sydney Terrorist Attack: सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदियों पर दो हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें समुदाय के 12 लोग मारे गए. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है. हमलावर एक कार की ओट लेकर लोगों को निशाना बना रहे थे. कैंपबेल परेड पर खड़ी इस कार में विस्फोटक भी मिले.
बॉन्डी बीच पर फायरिंग करने वाले एक हमलावर को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरे को मार गिराया गया.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर दो हमलावरों ने मिलकर उत्सव मना रहे यहूदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कइयों की जान ले ली. लेकिन ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन ने इसे फिलहाल आतंकी घटना बताने से परहेज किया है. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने इसे आतंकी घटना करार दिया.
ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन (एएसआईओ) के डायरेक्टर-जनरल माइक बर्गेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि इस घटना के बावजूद राष्ट्रीय आतंकवाद खतरे का स्तर अभी “प्रॉबेबल” पर ही बना हुआ है, और फिलहाल इसे बदलने की कोई योजना नहीं है.
बर्गेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस स्टेज पर इसमें कोई बदलाव होगा. ‘प्रॉबेबल’ का मतलब है कि आतंकी हमले की 50 प्रतिशत आशंका है, और दुर्भाग्य से, हमने आज रात ऑस्ट्रेलिया में वह भयानक घटना होते देखी है.” बर्गेस ने आगे कहा, “कोई एक घटना राष्ट्रीय स्तर पर खतरे के स्तर को जरूरी नहीं कि बढ़ाए, लेकिन हम इस पर लगातार नजर रखते हैं.”
8 दिवसीय त्योहार मनाने जुटे यहूदियों पर रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) 2 हमलावरों ने बेधड़क गोलियां चलाईं. कई रिकॉर्ड हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए, जिसमें बंदूकधारी लोगों पर गोलियां बरसाते साफ देखे जा सकते हैं. वे एक कार की ओट लेकर लोगों को निशाना बना रहे थे. कैंपबेल परेड पर खड़ी इस कार में विस्फोटक भी मिले. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि कार से विस्फोटक हटा लिए गए हैं, जहां से गोलियां चलाई गई थीं. बनाए गए ‘एक्सक्लूजन जोन’ को छोटा कर दिया गया है और उसे क्राइम सीन घोषित कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को यहूदी समुदाय के उत्सव के दौरान दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया, जबकि एक को पकड़ लिया गया है.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
First Published :
December 14, 2025, 18:30 IST
homeworld
सिडनी शूटिंग को आतंकी घटना बताने से बचे इंटेलिजेंस चीफ, कार से मिले विस्फोटक



