booster dose in rajasthan: बूस्टर डोज यानी उसी टीके की तीसरी खुराक | Booster dose- The third dose of the same vaccine

booster dose in rajasthan:
— 10 जनवरी से शुरू होगा बूस्टर डोज का अभियान
— कोरोना वैक्सीनेशन के तहत वैक्सीन की लगेगी तीसरी डोज
— 11.78 लाख से ज्यादा हैल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स
जयपुर
Updated: January 08, 2022 09:10:08 pm
booster dose in rajasthan: प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों में टीकाकारण की शुरुआत के बाद अब 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बूस्टर डोज को लेकर लाभा र्थियों में कई सवाल है। एक यह भी कि कहीं यह हैवी डोज तो नहीं? तो जवाब है कि नहीं। यह कोई दूसरी हैवी डोज नहीं है, बल्कि वही टीका है, जिसकी दो डोज आप ले चुके हैं। यानी जिन लोगों को को—वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें बूस्टर डोज के तौर पर को—वैक्सीन की ही तीसरी डोज लगाई जाएगी। इस बार भी इसकी मात्रा उतनी ही यानी 0.5 एमएल ही होगी। ठीक इसी तरह जिन लाभार्थियों को कोविशील्ड के दो टीके दिए जा चुके हैं, उन्हें वहीं टीका तीसरी बार दिया जाएगा। यही बूस्टर डोज है और यह सिर्फ उन लोगों को लगाया जाना है, जिन्हें टीके की दूसरी डोज लिए हुए 39 सप्ताह बीत चुके हैं।

Booster dose- The third dose of the same vaccine
प्रदेश में 82 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि
तीन वर्ग के लोगों को पहले दिन
बूस्टर डोज अभियान के पहले दिन से हैल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के ऐसे लोग जो गंभीर रोगों से ग्रसित हैं, उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी। गंभीर रोगों के रोगियों को इस डोज से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होगा। यह बूस्टर डोज किसी भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर लगावाई जा सकेगी। केंद्रों पर अभी 15 से अधिक आयुवर्ग को भी टीका लगाया जा रहा है, ऐसे में भीड़ अधिक होने पर बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।
राजस्थान में मिले 4108 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत
इतने हैं बूस्टर डोज के लाभार्थी
राजस्थान में हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की मांग लम्बे समय से उठ रही है। राजस्थान में 5,88,779 से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर हैं, जबकि 5,89,908 से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स। इसके अलावा 60 प्लस एज ग्रुप के 68 लाख 33 हजार लोग चिह्नित हैं।
जयपुर में मिले 1866 नए मरीज
55 लाख डोज अभी राज्य के पास
10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जा सकेगी। अभी कोविशील्ड और को—वैक्सीन की डोज मिलाकर राज्य के पास 55 लाख डोज का कोटा है। वहीं केंद्र की ओर से लगातार आपूर्ति की जा रही है। जिन लोगों को को—वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है, उन्हें को—वैक्सीन की तीसरी डोज और इसी तरह कोविशील्ड के लाभार्थियों को कोविशील्ड की तीसरी डोज दी जाएगी।
डॉ. रघुराज सिंह, परियोजना निदेशक राजस्थान, कोरोना टीकाकरण
अगली खबर