Border-Gavaskar Trophy: केएल राहुल- ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम मैनेजमेंट क्यों जल्द भेज रही ऑस्ट्रेलिया? जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली. बल्लेबाज केएल राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द उड़ान भरेंगे. दोनों ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए टीम को ज्वॉइन करेंगे. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ियों को पहले ऑस्ट्रेलिया इसलिए भेजा जा रहा है ताकि उन्हें 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर समय बिताने का मौका मिल सके.
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल न्यूजीलैंड सीरीजके लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. राहुल ने इस सीरीज का शुरुआती मैच खेला था लेकिन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी मैच में मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम प्रबंधन चोट की समस्या से निपटने के लिए दौरे के लिए चुने गए हर खिलाड़ी को मैदान पर समय बिताने का मौका देना चाहता है. खास कर रिजर्व खिलाड़ियों को क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज सात सप्ताह तक चलेगी.
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को राहुल और जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला लिया. इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुरुवार से दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए दो बैच में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से अहम है.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 23:48 IST