मराठी फैमिली में जन्मा, किया कुली-कारपेंटर-बस कंडक्टर का काम, दोस्तों ने करवाया एक्टिंग का कोर्स, बना सुपरस्टार

Last Updated:December 12, 2025, 04:01 IST
Rajinikanth 75th Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का स्टाइल और उनके डायलॉग्स एक अलग ही पहचान देते हैं. उनके फैंस न सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी हैं. लेकिन कभी वह बस कंडक्टर हुआ करते थे. उनकी बस में टिकट काटने का अंदाज इतने खास थे कि लोग उनकी बस में बैठने के लिए लाइन लगाते थे. 
सुपरस्टार रजनीकांत ने गरीबी और कठिनाइयों के से उठकर बड़े सपने को पूरा किया. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक साधारण मराठी परिवार में हुआ था. चार साल की उम्र में उन्हें अपनी मां को खोने का दुख झेलना पड़ा.

रजनीकांत की घर की आर्थिक हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें बचपन में ही काम करना पड़ा. युवावस्था में रजनीकांत ने कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम किया. बेंगलुरु की बसों में उनका यह सफर बहुत खास था. (फोटो साभारः आईएमडीबी)

बस में टिकट काटने का रजनीकांत का अंदाज और लोगों से मिलकर बातचीत करने का तरीका ऐसा था कि वे जल्द ही यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गए. बस ड्राइवर और सहकर्मी भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे. इसी दौरान उनके अंदर अभिनय की ओर झुकाव भी बढ़ा और उन्होंने थिएटर में नाटक करना शुरू किया.
Add as Preferred Source on Google

रजनीकांत की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया. उस समय उनके लिए यह कदम आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने घरवालों से आर्थिक मदद नहीं ली थी.

दोस्तों के सहयोग से रजनीकांत ने एक्टिंग कोर्स किया और तमिल भाषा पर भी पकड़ बनाई. इस दौरान उनके प्रदर्शन को देखकर प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर के. बालाचंद्र ने उन्हें फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ में मौका दिया. हालांकि यह भूमिका छोटी और नेगेटिव थी, लेकिन यह रजनीकांत के करियर की शुरुआत थी.

रजनीकांत को शुरुआत में कई फिल्मों में विलेन के रोल मिले. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी विलेन इमेज तोड़ते हुए हीरो के रोल करना शुरू किया. फिल्म ‘भुवन ओरु केल्वी कुरी’ में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई और लोगों ने उनकी जोड़ी मुथुरमम के साथ बहुत पसंद की.

करियर में आगे बढ़ते हुए और समय के साथ रजनीकांत की फिल्मों की गिनती 100 से भी ज्यादा हो गई. उनके करियर का बड़ा मोड़ फिल्म ‘बाशा’ थी, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई.

रजनीकांत की फिल्में सिर्फ तमिल में ही नहीं बल्कि हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला में भी बनी हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून’ और पहली बांग्ला फिल्म ‘भाग्य देवता’ थी. उनकी फिल्म ‘मुथू’ जापान में रिलीज हुई और ‘चंद्रमुखी’ तुर्की और जर्मनी में दिखाई गई. ‘शिवाजी’ फिल्म ने यूके और साउथ अफ्रीका में बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 12, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
मराठी फैमिली में जन्मा, किया कुली-कारपेंटर-बस कंडक्टर का काम, बना सुपरस्टार



