Entertainment
मुस्लिम फैमिली में जन्मीं, फिर बदला धर्म और नाम, 28 फिल्मों में किया काम, 1 गलती से तबाह हुआ इस हीरोइन का करियर

08
अब बात करते हैं कि आखिर उनका करियर क्यों बर्बाद हुआ. तो ऐसा सुनने में आता है कि जब आशा सचदेव का करियर चरम पर था, तब उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि मायानगरी में उनका नाम डूबने लगा. दरअसल, आशा को एक बी ग्रेड फिल्म बिंदिया और बंदूक में लीड रोल का ऑफर मिला था. उन्होंने बिना सोचे-समझे इस फिल्म के लिए हामी भर दी, जो बाद में बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसका आशा के करियर पर निगेटिव असर हुआ. बीग्रेड में काम करने के बाद इंडस्ट्री के सभी बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली और फिर मजबूरी में उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा. फिल्मों में काम नहीं मिलने पर आशा ने टीवी की दुनिया का रुख किया, लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी. लिहाजा अब वे गुमनामी के अंधेरे में जी रही हैं.