Rajasthan
. Both Congress presidents of Jaipur could not form the team | विधानसभा चुनाव तक निपटा… जयपुर के दोनों कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना पाए टीम

जयपुरPublished: Dec 14, 2023 07:30:47 pm
विधानसभा चुनाव के बाद अब अगला मिशन लोकसभा चुनाव का है लेकिन कांग्रेस के जयपुर शहर और देहात के अध्यक्ष न तो चुनाव से पहले और न ही बाद में अपनी टीम यानी कार्यकारिणी बना सके।
जयपुर के दोनों कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना पाए टीम
विधानसभा चुनाव के बाद अब अगला मिशन लोकसभा चुनाव का है लेकिन कांग्रेस के जयपुर शहर और देहात के अध्यक्ष न तो चुनाव से पहले और न ही बाद में अपनी टीम यानी कार्यकारिणी बना सके। दोनों ही अध्यक्षों को पार्टी ने विधानसभा चुनाव भी लड़वाया था लेकिन हार गए। इनमें एक तो विधायक भी थे।