Both the lead actors of the film ‘Zara Hatke Zara Bachchan | राजस्थान पत्रिका के खास कार्यक्रम में शामिल हुए फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के दोनों लीड एक्टर्स
जयपुरPublished: May 22, 2023 07:44:55 pm
मुझे राजस्थान बहुत पसंद है, इसलिए शादी भी यहीं से की- विक्की कौशल
मुझे यहां के लोग बहुत अच्छे लगे, खाने की शौकीन हूं- सारा अली खान
राजस्थान पत्रिका की ओर से सोमवार को बिड़ला सभागार में आयोजित खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान ने ऑडियंस के साथ जमकर मस्ती की। अपने चहीते स्टार्स से मिलने के लिए निर्धारित समय के बाद भी फैंस का आना जारी रहा। कार्यक्रम में पहुंचे सारा और विक्की के मंच पर आते ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज गया। जयपुराइट्स का जोश देखकर विक्की और सारा भी मस्ती और उत्साह से भर गए। इसके बाद शुरू हुआ सिलसिला मजेदार सवालों का और उससे भी मजेदार जवाबों का। विक्की की हाजिरजवाबी ने जहां फैंस को कायल कर दिया, वहीं सारा की सादगी और भोलेपन ने ऑडिटोरियम में बैठी ऑडियंस को मोह लिया। दोनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे। फिल्म २ जून को रिलीज होगी।