Sports

दोनों ओपनर ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट, टेस्‍ट में 4 बार हुआ ऐसा, भारत के खिलाफ तिहरा शतक बना चुका बैटर शामिल

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में किसी टीम के ओपनर का अपनी पहली ही गेंद पर आउट होना आम बात है लेकिन कुछ टेस्‍ट ऐसे हुए हैं जिसमें किसी टीम के दोनों ओपनर ‘गोल्‍डन डक’ (पहली ही गेंद पर आउट) का शिकार बने हैं. टेस्‍ट क्रिकेट के करीब 147 साल के इतिहास में अब तक 4 मौके ऐसे आए हैं जब किसी एक टीम के दोनों ओपनर अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे हैं. एशिया की दो टीमों-पाकिस्‍तान और श्रीलंका के नाम पर यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

वर्ष 1982 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट की दूसरी पारी में पाकिस्‍तान के ओपनर मोहसिन खान और मुदस्‍सर नजर ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवाया था. इसी तरह 2000 में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और मरवन अटापट्टू ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट हुए थे. इन बैटरों में जयसूर्या भारत के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चुके हैं और पाकिस्‍तान के मुदस्‍सर नजर दोहरा शतक. इन दोनों का सर्वोच्‍च स्‍कोर भारत के खिलाफ ही है

नजर डालते हैं उन टेस्‍ट पर जब किसी टीम के दोनों ओपनर अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए

इंग्‍लैंड Vs न्‍यूजीलैंड, क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट 1932-33टेस्‍ट क्रिकेट की शुरुआत मार्च 1877 में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबले से हुई थी लेकिन वर्ष 1933 में पहली बार किसी टीम के दोनों ओपनर ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट हुए. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मार्च 1933 को क्राइस्‍टचर्च में हुए टेस्‍ट की पहली पारी में इंग्‍लैंड टीम के दोनों ओपनर हरबर्ट सटक्लिफ और एडी पेंटर पहली ही गेंद पर आउट हुए. सटक्लिफ को कीवी बॉलर टेड बेडरॉक ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट किया जबकि पेंटर अगले ओवर में डेनिस स्मिथ के शिकार बने थे. इस तरह टेस्‍ट क्रिकेट में ‘गोल्‍डन डक’ का शिकार होने वाले पहली ओपनर जोड़ी के तौर पर सटक्लिफ और पेंटर का नाम हो गया. हालांकि पहले दिन, शुरुआती दो ओवर में ही दोनों ओपनर्स को गंवाने के बावजूद इंग्‍लैंड टीम पहली पारी में वाली हेमंड के 227 रनों की मदद से 8 विकेट पर 560 रन (पारी घोषित) बनाने में सफल रही थी. मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था.

लारा को 501 रन बनाते देखा और हनीफ को 499 रन बनाते भी,भारत में जन्‍मा लेकिन इंग्‍लैंड से खेला

पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड, लीड्स टेस्‍ट 1982

1933 के करीब 49 साल बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स में हुए तीसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के दोनों ओपनर अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए. 26 अगस्‍त से प्रारंभ हुए इस टेस्‍ट की दूसरी पारी में पाकिस्‍तान के दोनों ओपनर मोहसिन खान और मुदस्‍सर नजर ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट हुए. दोनों को ही इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने आउट किया था. इस टेस्‍ट में 3 विकेट से जीत हासिल कर इंग्‍लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा किया था लेकिन मैच में गेंद और बल्‍ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इमरान खान प्‍लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किए गए थे. इमरान ने मैच में 113 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी लिए थे. तीन टेस्‍ट की सीरीज में उन्‍होंने 212 रन बनाए थे और 21 विकेट लिए थे.

एक टेस्‍ट-एक वनडे खेला, न विकेट का खाता खुला और न रनों का, गलत कारणों से चर्चा बटोरी

श्रीलंका Vs दक्षिण अफ्रीका, कैंडी टेस्‍ट 2000

Both openersout on golden duck, Mohsin Khan, Mudassar Nazar, Sanath Jayasuriya, Marvan Atapattu, Tom Latham and Martin Guptill, टीम के दोनों ओपनर गोल्‍डन डक पर आउट, मोहसिन खान, मुदस्‍सर नजर, सनथ जयसूर्या, मरवन अटापट्टू, टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल

अगस्‍त 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैंडी टेस्‍ट की दूसरी पारी में श्रीलंका टीम के दोनों ओपनर सनथ जयसूर्या और मरवन अटापट्टू अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए. अटापट्टू को शॉन पोलाक और जयसूर्या को नेंटी हैवार्ड ने आउट किया था. मजे की बात यह है कि टेस्‍ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनर-गैरी कर्स्‍टन और नील मैकेंजी भी 0 पर आउट हुए थे लेकिन ये दोनों 5-5 गेंद खेलने के बाद ‘डक’ पर आउट हुए थे. रोमांचक रहे इस मैच में पहली पारी के आधार पर 55 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद श्रीलंका टीम को 7 रन की हार का सामना करना पड़ा था. जयसूर्या और अटापट्टू के अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के निकी बोए भी इस मैच की एक-ए‍क पारी में पहली ही गेंद पर आउट हुए थे.

क्रिकेट में जब चाचा के रिकॉर्ड की भतीजे ने की बराबरी, कुछ तो बेहतर रहे,भारत की दो जोड़ियां शामिल

न्‍यूजीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन टेस्‍ट 2016दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगस्‍त 2016 के सेंचुरियन टेस्‍ट में फिर एक टीम के दोनों ओपनर गोल्‍डन डक पर आउट हुए. टेस्‍ट की दूसरी पारी में न्‍यूजीलैंड के टॉम लैथम और मार्टिन गप्टिल को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवाना पड़ा. ये दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के खाते में गए थे. दक्षिण अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड की पहली पारी को 214 और दूसरी पारी को 195 रनों पर समेटकर इस टेस्‍ट में चौथे दिन ही 204 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी.

Tags: England cricket team, New Zealand cricket, Pakistan cricket team, Sri Lanka Cricket Team

FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 17:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj