shahrukh khan tabu new movie khufiya Release 5 october ott netflix be | ‘डंकी’ से पहले शाहरुख खान आएंगे तब्बू के साथ नजर, 5 अक्टूबर को OTT पर होगी रिलीज

मुंबईPublished: Sep 29, 2023 10:29:13 am
OTT New Release: ओटीटी पर तब्बू की नई फिल्म ‘खुफिया’ जल्द रिलीज होने वाली है उसमें उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे।
शाहरुख खान आएंगे तब्बू की नई फिल्म ‘खुफिया’ में नजर
Shah Rukh Khan On OTT: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक और फिल्म आने वाली है। आप सोच रहे होंगे की हम डंकी (Dunki) या टाइगर 3 (Tiger 3) की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं इस बार किंग खान बॉक्स ऑफिस पर नहीं OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे। उससे पहले बता दें, शाहरुख खान की दो फिल्में- ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काटा है वहीं, शाहरुख खान नवंबर में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो करते दिखाई देंगे। साल के अंत उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ आएगी। लेकिन, इन चारों फिल्मों के अलावा उनकी पांचवीं फिल्म भी आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। वहीं तब्बू (Tabu) इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी।