बॉलर ले रहा बेइज्जती का बदला, कर रहा है टॉप आर्डर का लगातार शिकार

Last Updated:March 27, 2025, 20:37 IST
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर एक बार फिर ट्रंप कॉर्ड साबित हुए. हैदराबाद के मैदान पर शार्दुल ने लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट करके हैदराबाद की शुरुआत बिगाड़ दी. अपने दूसरे ओवर की पह…और पढ़ें
शार्दुल ने अपने पहले दोनों मैच में एक ओवर में लिए 2-2 विकेट
हाइलाइट्स
शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए.लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए शार्दुल साबित हुए ट्रंप कॉर्ड.शार्दुल ने हैदराबाद की शुरुआत बिगाड़ दी.
नई दिल्ली. एक ऐसा गेंदबाज जिसको आईपीएल की किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया, कोई भी टीम मालिक इस गेंदबाज को खरीदने के लिए तैयार नही था,और तो और बिना किसी कारण के ये गेंदबाज टेस्ट टीम से भी अचानक बाहर कर दिया गया था पर इस गेंदजबाज ने हार नहीं मानी वो लगा रहा, दिन रात मेहनत करता रहा क्योंकि उसको पता था एक दिन उसका आएगा.
फिर वो दिन आया जब लखनऊ सुपर जॉयंट्स के चार गेंदबाज एक साथ चोट्ल हो गए और तब टीम फ्रेंचाईजी को इस गेंदबाज की याद आई. और जब वो गेंदबाज आईपीएल के सीजन 18 में खेलने उतरा तो हर गेंद पर वो बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहा था और वो कर रहा था जो एक घायल शेर करता है . इस गेंदबाज का नाम शार्दुल ठाकुर.
शार्दुल ने हैदराबाद को हिला दिया
जब सामने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी हो और वो अपने होम ग्राउंड पर उतरे तो बड़े बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते है पर सामने अगर मेहनती शार्दुल ठाकुर जैसा गेंदबाज हो तो वो विरोधी टीम के भी पसीने छूट जाते है. शार्दुल ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और अगले ही ओवर की पहली गेंद जो सोच समझकर शॉर्ट फेंकी गई अभिषेक पुल करने में चूके और स्क्वायर लेग पर पकड़े गए. अगली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच करा कर हैदराबाद को दो करारे झटके दिए.नितिश रेड्डी ने किसी तरह हैट्रिक बचाया पर तब तक शार्दुल ठाकुर अपना काम कर चुके थे. अपने दूसरे स्पेल में ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो और विकेट लिया. 4 ओवर में 34 रन देकर शार्दुल ने 4 विकेट लिए.
शार्दुल के सिर पर पर्पल कैप
दिल्ली के खिलाफ भी शार्दुल ने दिखाया कि डोमेस्टिक क्रिकेट में में जो फॉर्म दिखाया था उसको वो आईपीएल में भी लेकर आए है. शार्दुल ने इस मुकाबले में पहले ओवर में ही दो विकेट निकाले. पहले जैक फ्रेजर को ठाकुर ने चलता किया फिर पोरेल को बी उन्होंने खाता नहीं खोलने दिया. नई गेंद के साथ शार्दुल गेंद को बिना डरे आगे पिच कर रहे है जिसकी वजह से गेंद को स्विग मिल रहा है और बल्लेबाज लगातार गलती कर रहे है. पहले दोनों मैचों में एक ही ओवर में 2-2 विकेट और कुल 6 विकेट लेकर लेकर शार्दुल ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया और सभी फ्रेंचाइजी को ये संदेश दे दिया है कि वो नाम के नहीं तो काम के खिलाड़ी जरूर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 20:31 IST
homecricket
बॉलर ले रहा बेइज्जती का बदला, कर रहा है टॉप आर्डर का लगातार शिकार