Box of gold chain stolen from gold jewellery in chomu jaipur | ज्वेलरी शॉप में पायजेब खरीदने आई 3 महिलाएं, खरीदा कुछ नहीं, चुरा ले गई सोने की चेन से भरा बॉक्स
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 03:21:38 pm
राजस्थान के जयपुर जिले में चौमूं कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में पायजेब खरीदने के बहाने घुसी तीन महिलाएं ज्वेलर को बातों में उलझाकर सोने की चेन से भरा बॉक्स चुराकर ले गई।

राजस्थान के जयपुर जिले में चौमूं कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में पायजेब खरीदने के बहाने घुसी तीन महिलाएं ज्वेलर को बातों में उलझाकर सोने की चेन से भरा बॉक्स चुराकर ले गई। बॉक्स में करीब छह चेन बताई गई हैं। घंटे तक रुकी महिलाएं पायजेब भी खरीदकर नहीं ले गईं। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही हैं। खास बात ये है कि महिलाओं के चेहरे फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनके जल्द पकड़ में आने की संभावना जताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ज्वेलरों में भय का माहौल नजर आया।