रणबीर कपूर की लव एंड वॉर और यश की टॉक्सिक में बॉक्स-ऑफिस क्लैश.

Last Updated:March 23, 2025, 12:17 IST
Box Office Clash: णबीर कपूर इन दिनों अपनी 2 अपकमिंग फिल्मों के लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अगले साल उनकी संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ रिलीज होगी. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट औऱ विक्की कौशल की फिल्म…और पढ़ें
संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर अगले साल रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
रणबीर की ‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च को रिलीज होगी.यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी.दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स-ऑफिस पर टकराव की उम्मीद है.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए रणबीर कपूर काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन रामायण से पहले वो लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इन तीनों की ये फिल्म अगले साल बॉक्स-ऑफिस पर साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म के साथ टकरा सकती है.
साउथ एक्टर यश साल 2022 में आई फिल्म केजीएफ 2 के बाद से पर्दे से दूर हैं. अब वो अगले साल फिल्म टॉक्सिक:ए फेरीटेल फॉर ग्रोनअप्स से 4 साल बाद कमबैक करने जा रहे हैं. हाल ही में यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का लेटेस्ट पोस्ट रिलीज हुआ जिसके मुताबिक ये फिल्म अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दमदार है पोस्टरयश की टॉक्सिक का कुछ महीने पहले ही टीजर रिलीज हुआ था जिससे फैंस को फिल्म की झलक मिली थी. फिल्म गैंगस्टर के इर्द-गिर्द है. टीजर में हीरो एक क्लब में जाते दिख रहा था. ये मूवी 1940 और 1950 के दशक में हॉलीवुड में चर्चित फिल्म शैली पर बेस्ड है.
19-03-2026 🙏 pic.twitter.com/9wk8ujqxgs
— Yash (@TheNameIsYash) March 22, 2025