Entertainment
box-office-collection-monday-collection-jawan-mission-raniganj-fukrey- | सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जवान का 40वें दिन तक 636.85 करोड़ का तूफान, मिशन रानीगंज की लगी लंका
Published: Oct 16, 2023 08:20:11 pm
Jawan Box Office Collection Day 40: जवान का तूफान अभी भी जारी है। अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की कमाई ने मेकर्स का दिल तोड़ दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 40वें दिन यानी मंडे को 1 करोड़ का बिजनेस करेगी
Box Office collection Report Monday: ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब इसे पर्दे पर आए 40 दिन हो चुके हैं। चालीस दिन बाद भी फिल्म न सिर्फ वीकेंड्स पर बल्कि वर्किंग डेज पर भी अच्छा कारोबार कर रही है।