4 महिला क्रिकेटरों ने किया जिले का नाम रोशन, अब खेलेंगी सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी

मनीष पुरी/भरतपुर: क्रिकेट के क्षेत्र में और भी ज्यादा महिलाएं अपने जुनून को प्रकट कर रही हैं, और यह खुशी की बात है कि भरतपुर से चार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है. इससे न केवल भरतपुर का नाम बल्कि पूरे इलाके को गर्व महसूस हो रहा है. यह प्रेरणा देने वाली घटना है, जो देश की बेटियों को क्रिकेट जैसे मानचित्रित मानकर उनके स्वपनों की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यह एक सकारात्मक चरण है जो महिला क्रिकेट को और भी प्रमोट करेगा और देश के युवाओं को खेल की ओर प्रवृत्त करेगा.
पूनम पराशर, बबीता वसुंधरा सिंह, और पूनम बाल्मीकि ने बताया कि वह कई साल से क्रिकेट सीख रही है और तैयारी कर रही हैं. महिला क्रिकेटरों ने बताया की वह पिछले काफी समय से कोच शत्रुघ्न तिवारी जी से ट्रेनिंग ले रही थी और उसके बाद उन्हें राज्य स्तर खेलने का मौका मिला है.
नेशनल सत्र में खेलने का मिलेगा मौका
कोच शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि चैलेंजर ट्रॉफी में पहली बार जिले की चार महिलाओं का चयन होना गर्व की बात है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला संघ द्वारा भरतपुर में क्रिकेट अकैडमी महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे जिले की प्रतिमाओं को नेशनल सत्र में खेलने के लिए मौका मिल सके.
निशुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा
कोच शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल में राज्य से 1200 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है. चैलेंजर ट्रॉफी 29 सितंबर से जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें 10 टीमों का चयन हुआ है. इनके प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, जिसमें भरतपुर की चार महिला क्रिकेटर वसुंधरा सिंह, बबीता, पूनम, और पूनम पराशर भी खेलेंगी. इन चारों महिला क्रिकेटरों ने बताया कि वे राज्य स्तर पर खेलकर भरतपुर और उसके वासियों का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं, और कोच शत्रुघ्न तिवारी ने इसके लिए भरतपुर में महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की है.
.
Tags: Bharatpur News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 12:50 IST