Entertainment
Box office collection sunday fukrey 3 mission raniganj jawan thank you | रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘मिशन रानीगंज’ रही सबसे आगे, ‘फुकरे 3’ का दिखा दम और ‘जवान’ पर बरसे नोट

मुंबईPublished: Oct 09, 2023 09:26:45 am
Box Office collection Report: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के तीसरे दिन ही गदर काट दिया है रविवार को ‘फुकरे 3’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
Box Office collection Report Sunday: इस शुक्रवार 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में ‘फुकरे 3’, और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हुई हैं। इस हफ्ते रिलीज हुई दोनों फिल्मों में से मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं और दूसरे फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल हैँ। 5 हफ्ते पहले रिलीज हुई शाहरुख की ‘जवान’ अभी भी कलेक्शन के मामले में वीकेंड पर अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला हो रहा है।