Rajasthan
‘Bar’ will have to be closed before 12 o’clock in Rajasthan | राजस्थान में 12 बजे पहले बंद करनी होगी ‘बार — क्लब’, आठ को गहलोत पेश करेंगे बजट
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 08:15:43 pm
गहलोत सरकार का पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

राजस्थान में 12 बजे पहले बंद करनी होगी ‘बार ‘, आठ को गहलोत पेश करेंगे बजट
गहलोत सरकार का पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत इसे पेश करेंगे। बजट में यूथ और महिलाओं पर फोकस किया जाएगा। पिछली बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था।