सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बहिष्कार, मुस्लिम एक्टिविस्ट की अपील.

Last Updated:April 02, 2025, 09:10 IST
Salman Khan Sikandar: मुंबई के एक मुस्लिम एक्टिविस्ट ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के बहिष्कार की मांग की है. सलमान खान की फिल्म के लिए उन्होंने ऐसी मांग क्यों कि इसका कारण भी उन्होंने साफ किया है, जो इस्लामोफ…और पढ़ें
‘सिकंदर’ को मिलेजुले रिव्यू मिल रहे हैं. (फोटो साभारः एक्स @Lost434572)
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बहिष्कार की मांग उठी.मुस्लिम एक्टिविस्ट ने इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया.फिल्म ‘सिकंदर’ ने तीन दिनों में 74 करोड़ कमाए.
नई दिल्ली. सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच मुंबई फिल्म सिकंदर का बहिष्कार करने की बात उठी है. एक मुस्लिम एक्टिविस्ट ने फिल्म के बहिष्कार की बात की और ये भी बताया कि आखिर वो ऐसा क्यों कह रहे है.
मुंबई के वकील और एक्टिविस्ट शेख फैयाज आलम ने मुसलमानों से सलमान खान की फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है. उनका आरोप है कि फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस की फिल्म ‘थुप्पक्की’ में इस्लामोफोबिया दिखाया गया है.
रखी ये मांगद फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेख फैयाज आलम ने ‘सिकंदर’ का बहिष्कार करते हुए कहा कि मनोरंजन पर खर्च करने के बजाय, गाजा के लिए दान करें और मुस्लिम शिक्षा, कानूनी सहायता और राजनीतिक सशक्तिकरण में निवेश करें.
वक्फ संशोधन विधेयक पर की बातआलम ने आगे कहा कि आलम ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने वाला है, सवाल है कि क्या नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान जैसे नेता मुसलमानों के साथ खड़े होंगे या उन्हें धोखा देंगे. आलम ने इजरायली उत्पादों के बहिष्कार करने की बात कही है और इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीन की रक्षा करना इस्लाम की रक्षा करना है. मुंबई के वकील ने कहा कि ये जश्न मनाने का वक्त नहीं है, ये कुर्बानी देने का वक्त है.
‘सिंकदर’ का कलेक्शन‘सिंकदर’ की बात करें तो सलमान खान औ रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है. ईद के बाद भी फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. Sacnilk के आंकड़ो के अनुसार, फिल्म ‘सिकंदर’ ईद की छुट्टी के बाद यानी मंगलवार को 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म ने तीन दिनों में करीब 74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 02, 2025, 09:10 IST
homeentertainment
‘सिकंदर’ का बहिष्कार करो’, मुस्लिम एक्टिविस्ट की मांग, मूवी को लेकर कही ये बात