Rajasthan
Boys cutting cake in the middle of the road attacked brother and sister riding a bike | मानसरोवर में फिर गुंडागर्दी, बहन से बदतमीजी, दो भाईयों के सिर फोड़ दिए, बीच सड़क केक काट रहे लड़कों ने बोला हमला

जयपुरPublished: Aug 31, 2023 02:09:51 pm
Jaipur News : बाइकों पर रखकर सड़क पर ही केक काट रहे थे। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी।
Jaipur News : मानसरोवर में गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। इस बार बाइक सवार भाईयों को पीटा गया। दो भाई अपनी बहन के साथ बाइक पर गुजर रहे थे, इस दौरान बहन से भी बदतमीजी की गई और बहन के सामने ही दोनो भाईयों के सिर फोड़ दिए गए। बाद में इसकी सूचना उनके परिवार के सदस्यों को मिली तो वे लोग मौके पर आए और दोनो भाईयों को अस्पताल लेकर गए। अब कल रात मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया गया है।