BVG Company RSS Nimbaram Governer Kalraj Mishra BJP Rajasthan – बीवीजी मामले में आरएसएस को बदनाम करने की साजिश, भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

बीवीजी कंपनी के साथ कथित 20 करोड़ के लेनदेन में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम को आरोप बनाने के मामले में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर राष्ट्रवादी संगठन की छवि को धूमिल करने का सुनियोजित षड्यंत्र किया जा रहा है।

जयपुर।
बीवीजी कंपनी के साथ कथित 20 करोड़ के लेनदेन में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम को आरोप बनाने के मामले में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर राष्ट्रवादी संगठन की छवि को धूमिल करने का सुनियोजित षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि ढाई वर्षों से प्रदेश में अराजकता का माहौल है। भ्रष्टाचार बेरोजगारी और कानून व्यवस्था बड़े मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस सरकार ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, इसके विपरीत राज्य सरकार ने पुलिस एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा, दीया कुमारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, जितेंद्र गोठवाल और अजयपाल सिंह मौजूद रहे।
सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे
इससे पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए राज्य सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक राष्ट्रवादी संगठन की तरफ बंदूक की नाल को कर रही है। बिना किसी शिकायत, परिवाद और लेनदेन के एसीबी ने मुकदमा बनाया है। मुकदमे में खुद परिवादी कह रहा है कि कोई लेनदेन नहीं हुआ। दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों की अभियोजन स्वीकृति को रोका जा रहा है। हम इस मुद्दें पर ईंट से ईंट बजा देंगे। अगर सरकार कोई कुत्सित कार्रवाई का प्रयास किया।