Brahmapuri, Jaisinghpura Khor, Amer to get water through pressure | Jaipur Water Crisis : ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर और आमेर में अब प्रेशर से पानी
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 01:42:01 am
परकोटा और इससे सटे इलाकों में पर्याप्त पानी बड़ा संकट रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र में बीसलपुर सिस्टम (Bisalpur Sysytem) के पानी के संग्रहण की व्यवस्था नहीं रही। जलदाय विभाग (PHED Rajasthan) ने पहली बार परकोटा से सटे ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह और आमेर क्षेत्र के लिए 15 एमएलडी जल संग्रहण करने का तंत्र तैयार किया है। अप्रेल के अंत तक इलाके की डेढ़ लाख आबादी को पूरे प्रेशर से पानी मिल सकेगा।
water crisis, city, municipal corporation, supply, water, complaint, katni news
जयपुर. परकोटा और इससे सटे इलाकों में पर्याप्त पानी बड़ा संकट रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र में बीसलपुर सिस्टम (Bisalpur Sysytem) के पानी के संग्रहण की व्यवस्था नहीं रही। जलदाय विभाग (PHED Rajasthan) ने पहली बार परकोटा से सटे ब्रह्मपुरी, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह और आमेर क्षेत्र (Amer) के लिए 15 एमएलडी जल संग्रहण करने का तंत्र तैयार किया है। अप्रेल के अंत तक इलाके की डेढ़ लाख आबादी को पूरे प्रेशर से पानी मिल सकेगा।