ब्रज की लट्ठमार होली: प्रेम, परंपरा और उत्साह का अनोखा संगम.

Last Updated:March 10, 2025, 08:13 IST
Holi 2025: बरसाना की महिलाएं जिन्हें हुरियारिनें कहा जाता है. नंदगांव से आए पुरुषों यानी हुरियारों पर लाठियां बरसाती हैं. हुरियार इन लाठियों से ढालों के सहारे बचने की कोशिश करते हैं. यह नजारा अत्यंत रोमांचक होत…और पढ़ेंX
ब्रज में खेली जाती है लट्ठमार होली
भारत में होली का त्योहार रंगों और उल्लास से भरा होता है. लेकिन ब्रज क्षेत्र की होली की बात ही अलग है.यहां की होली सिर्फ रंगों का नहीं बल्कि प्रेम परंपरा और उत्साह का अनोखा संगम है. खासतौर पर ब्रज भरतपुर बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली पूरे देश और दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस अनूठी परंपरा की जड़ें भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के समय से जुड़ी हुई हैं.
बड़े बुजुर्गों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण अपने सखाओं के साथ राधारानी और उनकी सखियों से होली खेलने बरसाना पहुंचे थे. कृष्ण और उनके दोस्त जब रंगों से सराबोर कर मस्ती में झूमने लगे तो राधारानी और उनकी सखियों ने हंसी-मजाक में उन पर लाठियों से प्रहार करना शुरू कर दिया यह दृश्य प्रेम, ठिठोली और उमंग से भरपूर था तब से यह परंपरा हर साल लट्ठमार होली के रूप में मनाई जाती है.
ब्रज क्षेत्र में खेली जाती है लट्ठमार होलीबरसाना की महिलाएं जिन्हें हुरियारिनें कहा जाता है. नंदगांव से आए पुरुषों यानी हुरियारों पर लाठियां बरसाती हैं. हुरियार इन लाठियों से ढालों के सहारे बचने की कोशिश करते हैं. यह नजारा अत्यंत रोमांचक होता है. चारों तरफ गुलाल उड़ता है. ढोल-नगाड़ों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो जाता है.दो दिन चलने वाली इस कार्यक्रम मे नंदगांव के पुरुष बरसाना जाते हैं.जहां महिलाएं उन पर लाठियां बरसाती हैं. वे अपनी ढालों से बचते हैं. वहीं दूसरा दिन बरसाना के पुरुष नंदगांव जाते हैं.और वहां भी वही प्रक्रिया दोहराई जाती है. हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस अनोखी होली का अनुभव लेने ब्रज क्षेत्र पहुंचते हैं. विदेशी पर्यटक भी इस परंपरा को देखने और इसका हिस्सा बनने आते हैं. बरसाना और नंदगांव की गलियों में इन दिनों एक अलग ही चहल-पहल देखने को मिलती है. लट्ठमार होली केवल एक खेल नहीं बल्कि प्रेम सम्मान और परंपराओं की जीवंत झलक है. यह त्योहार हमें बताता है. त्योहारों का असली आनंद हंसी-मजाक, प्रेम और मेलजोल में ही है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 08:13 IST
homerajasthan
ब्रज क्षेत्र में खेली जाती है लट्ठमार होली, इस अनोखी होली को देखने उमड़ते लोग