यहां ₹250 किलो के भाव से मिल रहे ब्रांडेड कंबल, खरीदारों की उमड़ रही भीड़, ठंड में होगा गर्मी का अहसास
करौली. सर्दी की दस्तक के साथ ही करौली शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाला एनएच-11 बी हाईवे रंग-बिरंगी गर्म कंबलों से सज चुका है. मध्यप्रदेश के कई व्यापारी इन दिनों गर्म कंबलों को हाईवे के किनारे अस्थायी दुकानें लगाकर बेच रहे हैं. सर्दी के मौसम को देखते हुए हाईवे से गुजरने वाले लोग इन कंबलों को खरीद भी रहे हैं.
मध्यप्रदेश से आए कंबल व्यापारी इन कंबलों को करौली के राजकीय महाविद्यालय के पास और हाथी घटा पर रोड के किनारे अस्थायी दुकानें लगाकर बेच रहे हैं. बाजार से सस्ते और गुणवत्ता में अच्छे माल के मिलने के कारण शहरवासी भी उनको सर्दी से बचाव के लिए काफी खरीद रहे हैं. मध्यप्रदेश से आए व्यापारियों का कहना है कि ये गर्म कंबल बाजार की तरह ब्रांडेड हैं, जिन्हें वे पानीपत से लेकर आते हैं और सर्दी के मौसम में यहां आकर बेचते हैं.
रजाई की तरह काम करता है पानीपत का यह कंबलमध्यप्रदेश से इन कंबलों को करौली बेचने आए व्यापारी रोड सिंह का कहना है कि ये कंबल सर्दियों में रजाई की तरह काम करते हैं इन्हें वे पानीपत से लेकर आते हैं, जो न तो वजन में भारी होते हैं और न ही बहुत हल्के. उनका कहना है कि पानीपत के ये कंबल वजन के हिसाब से बिकते हैं. इन कंबलों की कीमत भी अलग-अलग वैरायटी में वजन के हिसाब से निर्धारित होती है. मध्यप्रदेश के इन व्यापारियों के पास ₹250 से लेकर ₹300 प्रति किलो वजन के हिसाब से अलग-अलग वैरायटी के कंबल मौजूद हैं. इनमें अधिकतम वजन का सबसे महंगा कंबल 5 से 6 किलो वाला है, जिसकी कीमत ₹1500 से लेकर ₹2000 तक है. व्यापारी रोड सिंह का कहना है कि वे पिछले 7-8 सालों से यहां कंबल बेचने आ रहे हैं. इस बार भी पानीपत के इन कंबलों को बेचने के लिए उनके साथ 7 से 8 व्यापारी करौली में हाथी घटा पर आए हैं.
तेज ठंड में कराएगा गर्मी का अहसासमध्यप्रदेश से आए अन्य कंबल व्यापारियों का कहना है कि पानीपत के इन कंबलों की खासियत इनका कपड़ा है, जो एकदम बढ़िया गुणवत्ता का और बिल्कुल गर्म होता है. सर्दी के हिसाब से इन कंबलों का कपड़ा बहुत गर्म है और बिल्कुल रजाई की तरह काम करता है. व्यापारियों का कहना है कि रजाई के बजाय यह पानीपत का कंबल अधिक टिकाऊ और लंबा चलता है. सड़क किनारे बिकने वाले इन कंबलों की कीमत ₹500 से शुरू होकर ₹1000, ₹1500 और ₹2000 तक है.
Tags: Karauli news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:58 IST