कौड़ियों के दाम बिक रहे थे ब्रांडेड कपड़े, इतने सस्ते में मिलता था Levis का जींस, छापा पड़ते ही मचा हड़कंप
क्या आपके आसपास भी ऐसी दुकानें हैं, जहां से आप ब्रांडेड कपड़े बेहद सस्ते दामों में खरीदते हैं? कई बार ऑनलाइन आपको ब्रांडेड कपड़े बेहद सस्ते में मिल जाती हैं. इन कपड़ों में टैंग्स से लेकर लोगो तक असली ब्रांड जैसा ही बना रहता है. ऐसे में लोग इन्हें असली ब्रांड के कपड़े मानकर शौक से पहनते हैं. साथ ही इन कपड़ों को खूब फ्लॉन्ट भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि असली ब्रांड के नाम पर नकली कपड़ों का ये कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है.
हाल ही में श्रीगंगानगर में की गई कार्यवाई में पुलिस ने कई ब्रांडेड नकली कपड़ों को जब्त किया. इन कपड़ों को कम दाम में बेचा जा रहा था. आसपास के लोग इन दुकानों से ब्रांडेड समझकर कपड़े खरीद रहे थे. लेकिन असल में ये कपड़े नकली थे. पुलिस ने दुकानों से सारा स्टॉक जब्त कर लिया है. कई दुकानों में कार्यवाई की गई जबकि इस छापे के बाद आसपास की कई दुकानें बंद हो गई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां भी नकली कपड़े बेचे जा रहे थे.
मुंबई से आई थी शिकायतपुलिस की ये कार्यवाई सेतिया कॉलोनी रोड पर स्थित कई दुकानों में की गई. इन दुकानों पर कार्यवाई करते ही आसपास हड़कंप मच गया. इन दुकानों में कई सालों से नकली कपड़े बेचे जा रहे थे. इन कपड़ों पर ब्रांडेड कंपनियों के टैग लगाए गए थे. पुलिस को इस बात की जानकारी मुंबई में इन ब्रांड्स के मालिकों ने दी थी.
मच गया हड़कंपजैसे ही पुलिस ने छापा मारा, मार्केट में हड़कंप मच गया. कई दुकानों के शटर अपनेआप गिर गए. इन दुकानों पर लेविस, डीजल, पोलो आदि ब्रांड्स के कपड़े बेचे जा रहे थे. पुलिस ने काफी मात्रा में कपड़ों को जब्त किया है. अब पुलिस ने बताया कि नकली गारमेंट्स बेचने के मामले में कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी. साथ ही अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की जाने की तैयारी चल रही है.
Tags: Designer clothes, Khabre jara hatke, Shocking news, Sri ganganagar news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:53 IST