BREAKING: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में हुईं शामिल | BREAKING: Famous singer Anuradha Paudwal joins BJP before Lok Sabha elections 2024.

बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोलीं गायिका
बीजेपी में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं।
#WATCH | Famous singer Anuradha Paudwal joins the Bharatiya Janata Party in Delhi
On being asked if she will contest the Lok Sabha elections, she says, “I don’t know yet, whatever suggestion they give me…” pic.twitter.com/91DCDia7Ca
— ANI (@ANI) March 16, 2024
चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या दिया जबाब
यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? अनुराधा पौडवाल कहा कि मुझे अभी तक नहीं पता है, वे (आला कमान) मुझे जो भी सुझाव देंगे कि क्या करना है।
ये भी पढ़ें: CAA कानून के खिलाफ औवेसी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की तत्काल रोक लगाने की मांग