Breaking 1 BSF jawan died 2 Soldier injured in accident on Pakistan border Kishangarh Firing Range cgnt
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा से बड़ी खबर आ रही है. सीमा सुरक्षा बल के साथ यहां बड़ा हादसा हो गया है. बीएसएफ का वाहन पलट गया है. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई है. जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में वाहन पलटा है. यह फायरिंग रेंज भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है. गाड़ी में तीन जवान सवार थे. हादसे के बाद तीनों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य जवानों को गंभीर रूप से घायल बताया गया है. दोनों का इलाज जारी है.
हादसे का शिकार हुए तीनों जवान 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के हैं. मृत जवान का नाम वीरेन्द्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. जबकि घायल जवान जवान दिनेश मिस्त्री और टी तमंग का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. हादसा शुक्रवार सुबह होना बताया जा रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने की काेशिश की जा रही है.
आपके शहर से (जैसलमेर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BSF, Jaisalmer news, Pakistan Border, Rajasthan news