National

Breaking LIVE: करोड़ों नौजवानों को… वर्ल्ड कप जीतने पर महिला क्रिकेट टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई

Breaking News: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.

November 3, 2025 11:13 IST

पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर क्या बोले तेजस्वी?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के ‘कट्टे वाला’ बयान पर पलटवार किया. तेजस्वी ने कहा, ‘जिसकी जैसी सोच, उसकी वैसी भावना. शायद अपने गठबंधन में नीतीश-चंद्रबाबू को जोड़ने के लिए कट्टा लगाया हो!’ उन्होंने कहा, ‘आज तक किसी पीएम की ऐसी भाषा नहीं सुनी. गुजरात में IT-उद्योग की बात करते हैं, बिहार आकर कट्टे की.’ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है, 14 नवंबर को जवाब देगी.

November 3, 2025 11:10 IST

Breaking LIVE: दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल, कारोबारियों के चहरे पर चमक

Breaking LIVE: चार साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल हो गई. मंगलवार से जम्मू का सिविल सचिवालय पूरे वैभव के साथ खुल जाएगा, जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से शीतकालीन राजधानी जम्मू तक प्रशासनिक फाइलें और अफसरों का कारवां पहुंच चुका है. चार साल पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह परंपरा खत्म कर दी थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद पैदल अपने सरकारी आवास से सचिवालय तक मार्च करेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर लेंगे. जम्मू की सड़कें साफ-सुथरी, सचिवालय चमचमाता, फूलों से सजा है, मानो पुराना दरबार फिर जीवित हो उठा हो. होटल, दुकानदार और टैक्सी वाले मुस्करा रहे हैं; व्यापारियों का कहना है, ‘अब 6 महीने तक रौनक रहेगी, कारोबार दोगुना हो जाएगा.’ जम्मू फिर से अपने शीतकालीन रंग में रंगने को तैयार है.

November 3, 2025 10:22 IST

Breaking LIVE: इंदुभूषण हलदार उर्फ़ दुलाल जो देश के आंतकियों को दे रहा था पनाह?

Breaking LIVE: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.

November 3, 2025 10:16 IST

Breaking LIVE: पुणे में तेदुंए को मारने का आदेश

Breaking LIVE: पुणे में बच्चे की मौत के बाद, तेदुंए को मारने का आदेश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद, उसे मारने के लिए शार्पशूटर टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. यह टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी. वर्तमान में तेदुआ को पकडने के लिए क्षेत्र में 25 पिंजरे तैनात किए गए हैं. 10 वन विभाग ट्रैप कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. गांव में तनाव बना हुआ हैं.

November 3, 2025 09:59 IST

Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री कल से भारत दौरे पर, गाजा शांति समझौते के बाद दोनों देशों के बीच पहला दौरा

Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री मंगलवार से भारत के दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’अर 4 और 5 नवंबर को भारत यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोवल से मुलाकात करेंगे. सा’अर के दौरे के दौरान द्विपक्षीय मसले, तकनीक, रक्षा सहयोग, मध्य पूर्व और वैश्विक मसलों पर बात होगी. बताते चलें कि गाजा शांति समझौते के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का पहला दौरा होगा.

November 3, 2025 09:54 IST

Breaking LIVE: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

Breaking LIVE: तेलंगाना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राज्य के रंगारेड्डी ज़िले में एक लॉरी ने एक बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ जब एक लॉरी एक बस से टकरा गई. बस में लगभग 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj