अमाल मलिक ने पहले डिप्रेशन…फिर परिवार से अलग होने की कुबूली बात, अब क्यों अचानक पोस्ट किया डिलीट?

Last Updated:March 21, 2025, 22:04 IST
सिंगर अमाल मलिक ने डिप्रेशन और परिवार से दूरी पर पोस्ट डिलीट कर मीडिया से परिवार को न घसीटने की अपील की. उन्होंने भाई अरमान मलिक से रिश्ते पर सफाई दी और माता-पिता को भाईयों में दरार की वजह बताया.
अमाल मलिक का दर्द…(फोटो साभार- instagram)
नई दिल्ली : गायक और संगीतकार अमाल मलिक ने हाल ही में अपने डिप्रेशन और परिवार से संबंध तोड़ने वाली विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया है. इसके बाद उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर कर मीडिया से अपील की कि उनके परिवार को इस मामले में न घसीटा जाए.
अमाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि मेरे परिवार को परेशान न करें. कृपया इसे सनसनीखेज न बनाएं और मेरी कमजोरी को गलत मोड़ न दें. ये मेरे लिए बहुत कठिन समय है… मैं अपने परिवार से हमेशा प्यार करूंगा लेकिन अभी के लिए, दूर से.’
भाई अरमान से रिश्ते पर दी सफाई
उन्होंने आगे कहा, ‘हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदला है, अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कोई भी नहीं आ सकता.’ इससे साफ है कि अमाल और अरमान के बीच कोई मनमुटाव नहीं है, लेकिन परिवार से उनकी दूरी बरकरार है.
पहली पोस्ट में किया था दिल का हाल बयां
अपनी पहले डिलीट की गई पोस्ट में अमाल ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन और परिवार के साथ बढ़ती दूरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता की अनदेखी से वे आहत हैं और अब केवल पेशेवर रूप से उनसे जुड़े रहना चाहते हैं.
अमाल ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में 10 साल में 126 गाने दिए, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें वो सराहना नहीं दी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इस वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-सम्मान बुरी तरह प्रभावित हुआ.
माता-पिता को बताया भाइयों में दरार की वजह
अमाल के अनुसार, उनके माता-पिता के कार्यों की वजह से ही उनका और अरमान का रिश्ता बिगड़ा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे माता-पिता के कार्यों के कारण हम भाई बहुत दूर हो गए हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कई सालों से मेरे परिवार ने मेरे आत्म-सम्मान को बार-बार ठेस पहुंचाई है. उनके फैसलों ने मेरी मानसिकता, आत्मविश्वास और रिश्तों को नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन का शिकार हो गया हूं.’
मां ज्योति मलिक ने साधी चुप्पी
अमाल के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद उनकी मां ज्योति मलिक ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल इतना कहा, ये उनका खुदका फैसला है, इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करूंगी.’ हालांकि, अमाल ने ये साफ कर दिया कि वो अपने परिवार से हमेशा प्यार करेंगे, लेकिन फिलहाल उन्होंने उनसे दूरी बना ली है. अब देखना होगा कि क्या ये रिश्ता फिर से जुड़ पाएगा या नहीं?
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 21, 2025, 22:04 IST
homeentertainment
अमाल मलिक ने पहले डिप्रेशन…फिर परिवार से अलग होने की कुबूली बात