National

Breaking News Live: ‘SIR से लोकतंत्र खत्म करने की साजिश’ कांग्रेस का बड़ा हमला, रामलीला मैदान में विशाल रैली का ऐलान

Breaking News in Hindi: SIR को लेकर कांग्रेस ने आज Election Commission और भाजपा पर सीधा वार किया. पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस रामलीला मैदान में इस मुद्दे पर विशाल रैली करेगी. उन्होंने कहा कि केरल विधानसभा ने SIR टालने का प्रस्ताव पास किया, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी इसी की मांग की, लेकिन EC ने किसी की नहीं सुनी. वेणुगोपाल के मुताबिक यह साफ है कि आयोग भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में काम कर रहा है और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश चल रही है. उन्होंने कहा कि आज खड़गे और राहुल गांधी ने सभी PCCs को सतर्क किया है क्योंकि SIR लोकतंत्र पर सीधा हमला है. किरन रिजिजू के इस दावे पर कि SIR उठाने से कांग्रेस हार गई, वेणुगोपाल ने पलटवार किया, ‘कौन कांग्रेस नेता? यह सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है.’

November 18, 202515:15 IST

महाराष्ट्र: महायुति में तकरार तेज, शिवसेना के मंत्री कैबिनेट बैठक से गायब

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के भीतर तनाव खुलकर सामने आ गया है. मुंबई में मंगलवार को हुई साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शिवसेना के ज्यादातर मंत्री पहुंचे ही नहीं. सिर्फ उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना ने यह कदम बीजेपी को सख्त संदेश देने के लिए उठाया. पार्टी नाराज है कि बीजेपी उसके नेताओं और वर्कर्स को तोड़कर अपने खेमे में ले रही है. हाल के दिनों में कल्याण-डोंबिवली में हुए बड़े पैमाने पर डिफेक्शंस इस तनाव की वजह बने. कैबिनेट बैठक से दूरी बनाने के बाद शिवसेना मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और नाराजगी जताई. हालांकि फडणवीस ने जवाब दिया कि उलगासनगर में शिवसेना ने पहले बीजेपी नेताओं को शामिल किया था, इसलिए अब शिकायत का कोई मतलब नहीं. फडणवीस ने साफ कहा कि अब से महायुति के घटक दल एक-दूसरे के वर्कर्स को नहीं तोड़ेंगे.

November 18, 202514:47 IST

10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा गया लाल किला बम ब्लास्ट का आरोपी जासिर

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपी जासिर बिलाल वानी उर्फ़ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन के लिए रिमांड पर NIA के हवाले कर दिया है. जासिर आतंकी डॉ. उमर नबी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है, जो इस मॉड्यूल का मुख्य ऑपरेशनल मास्टरमाइंड माना जा रहा है. जासिर पर तकनीकी सहायता देने, ड्रोन मॉडिफिकेशन और संभावित हमलों के लिए उपकरण तैयार करने में मदद करने का आरोप है.

NIA अब उसकी रिमांड अवधि में मॉड्यूल की तकनीकी तैयारी, नेटवर्क, फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन से जुड़े सवालों पर पूछताछ करेगी. अदालत से दस दिन की रिमांड मिलने के बाद एजेंसी को उम्मीद है कि वह इस टेरर मॉड्यूल की कार्यशैली और अन्य संदिग्धों की भूमिका पर और ठोस जानकारी हासिल कर सकेगी.

November 18, 202514:04 IST

पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया लाल किला बम ब्लास्ट का आरोपी जासिर

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपी जासिर बिलाल वाणी उर्फ़ दानिश को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जासिर को NIA ने उस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया है, जिसने इस पूरे हमले की साजिश रची थी.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, जासिर कुख्यात आतंकी डॉ. उमर नबी का बेहद करीब सहयोगी है. उमर को इस पूरे कार बम धमाके का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 32 से ज्यादा घायल हुए थे.

NIA अधिकारियों का कहना है कि जासिर ने मॉड्यूल को तकनीकी सहायता दी थी. वह ड्रोन में फेरबदल करता था ताकि उन्हें हमलों में इस्तेमाल किया जा सके. इतना ही नहीं, जासिर पर इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट मैकेनिज्म विकसित करने की कोशिश करने का भी आरोप है.

November 18, 202513:31 IST

दिल्ली ब्लास्ट केस में मेडिकल काउंसिल का बड़ा एक्शन, अब डॉक्टरी नहीं कर पाएंगे शाहीन और अदील

दिल्ली ब्लास्ट केस में कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मेडिकल काउंसिल ने दो आरोपियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. शाहीन और डॉ. अदील अब डॉक्टरी नहीं कर पाएंगे. यूपी स्टेट मेडिकल काउंसिल ने दोनों डॉक्टरों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई इंडियन मेडिकल काउंसिल (IMC) के निर्देश के आधार पर की गई है. IMC ने सभी राज्य मेडिकल काउंसिलों को साफ निर्देश दिया था कि यदि कोई डॉक्टर आतंकवाद, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों या गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल पाया जाता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन तुरंत रद्द किया जाए.

November 18, 202513:10 IST

कनॉट प्लेस के ऊपर ही कैसे रुक जाता है धुआं? दिल्ली की जहरीली हवा पर पंजाब के सीएम भगवंत मान

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘…पंजाब से निकलने वाला धुआं दिल्ली तक पहुंच ही नहीं पाता. धुएं को पंजाब से दिल्ली तक 10 दिनों में पहुंचने के लिए उत्तर से दक्षिण की ओर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलनी चाहिए, जो कभी नहीं होती… दिल्ली आने वाला धुआं कनॉट प्लेस के ऊपर ही रुक जाता है! क्या मज़ाक है!… हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश दिल्ली के पड़ोसी हैं, और दिल्ली का अपना प्रदूषण भी… पंजाब में धान की कटाई शुरू होने से पहले ही, दिल्ली का AQI 400 तक पहुंच गया था… पंजाब में काटे गए धान का 99% देश भर में भेजा जाता है, चावल पंजाब के लोगों का मुख्य भोजन भी नहीं है…’

November 18, 202512:11 IST

हर कश्मीरी मुसलमान को शक की नज़र से नहीं देखें- दिल्ली ब्लास्ट पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘कल हुई उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मैंने यही बात रखी और आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को शक की नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए. नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट और दिल्ली आतंकवादी विस्फोट के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सख्त सज़ा दी जानी चाहिए. लेकिन जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है उसे कृपया करके इस दायरे में मत लाएं…’

November 18, 202511:32 IST

‘निकाय चुनाव तक रोक दें SIR’, चुनाव आयोग की कवायद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार

केरल में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस पूरी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है.

केल सरकार की दलील है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के ठीक साथ आयोजित किया जा रहा SIR न सिर्फ प्रशासनिक अड़चनें पैदा करेगा, बल्कि चुनावी प्रक्रिया को भी अस्थिर कर सकता है. सरकार ने दावा किया कि यह पुनरीक्षण ऐसे समय पर लागू किया जा रहा है, जब प्रशासन पर पहले ही चुनावी तैयारियों का भारी दबाव है, लिहाज़ा SIR चुनावों को पटरी से उतार सकता है.

राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा कि SIR की मौजूदा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं है. सरकार का कहना है कि मतदाता सूची में संशोधन का यह तरीका न तो परंपरागत प्रक्रिया के मुताबिक है और न ही इससे चुनावी निष्पक्षता की गारंटी मिलती है.

केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि चुनावों के इतने करीब ऐसा प्रयोगात्मक कदम उठाना प्रशासनिक असंतुलन और मतदाता अधिकारों पर प्रभाव डाल सकता है.

November 18, 202511:07 IST

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने की खबर

आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों ने अब तक की सबसे बड़ी नक्सल-रोधी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह ऑपरेशन आंध्र प्रदेश की सीमा पर चलाया गया था, जिसमें आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड कमांडो और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम शामिल थीं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान हिडमा के परिवार के कुछ सदस्य भी ढेर हुए हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल इस पर भी कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है.

हिडमा वही मोस्ट वॉन्टेड नक्सली कमांडर है, जो बस्तर में कई बड़े हमलों ताड़मेटला, बुर्कापाल और सुकमा हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था.

November 18, 202510:24 IST

आतंकवाद को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता… दिल्ली बम धमाके पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले पर कहा, ‘अपनी बात रखने के लिए किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है. आतंकवाद को कुचलना चाहिए. हमने आतंकवाद के लिए अपना सब कुछ लुटाया है. किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है.’

November 18, 202509:52 IST

अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का शिकंजा, दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग में भी ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय अल फलाह विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े मामलों में आज सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रहा है. दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

#WATCH दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय अल फलाह विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े मामलों में आज सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रहा है। दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है: सोर्स

(वीडियो ओखला से है) pic.twitter.com/FhdGMJNki5

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025

November 18, 202508:33 IST

लाल किला ब्लास्ट केस में कश्मीर में भी एक्शन, श्रीनगर से कुलगाम तक CIK की रेड

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके और फरीदाबाद में डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी एक्शन जारी है. यहां काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने मंगलवार तड़के एक साथ कई इलाकों में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, CIK की टीमें श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में कई जगहों पर पहुंचीं और संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी शुरू की.

November 18, 202508:10 IST

दिल्ली ब्लास्ट केस में अब ईडी का एक्शन, अल फलाह यूनिवर्सिटी पर कसा शिकंजा

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में ईडी ने मंगलवार सुबह फरीदाबाद, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 30 लोकेशन पर छापेमारी की.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj