Breaking News LIVE: बंगाल में SIR के बाद बांग्लादेश बॉर्डर मची भगदड़, दिल्ली में स्कूली बच्चे की मौत पर बवाल

Last Updated:November 20, 2025, 12:07 IST
Breaking News: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता मिली है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरूग्राम के सोहना से एक मस्जिद के मौलाना और टीचर को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, ब्लास्ट से पहले डॉक्टर उमर सोहन…और पढ़ें
दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी. लाल किले पर ब्लास्ट के खुलेंगे सारे राज. (पीटीआई)
Breaking News: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट में नया मोड़ आया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सोहना उपमंडल के रायपुर गांव की मस्जिद से जुड़े मौलाना तय्यब हुसैन (उम्र 45 वर्ष) और उर्दू टीचर रशीद (उम्र 32 वर्ष) को देर रात हिरासत में ले लिया है. दोनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, क्योंकि वे मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर-उन-नबी (अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) के संपर्क में थे. वहीं, बिहार के बाद देश के कई राज्यों में जारी एसआईआर पर बवाल मचा हुआ है. अभी तक 28 बीएलओ की मौत और नाम काटने को लेकर बवाल मचा हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ने फील्ड वर्कर्स पर ‘अमानवीय’ दबाव डाला गया है. अब तक एसआईआर के दौरान 28 मौतें हुई हैं.
एसआईआर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ. लेकिन, यहां लोग मर रहे हैं… मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए, जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए. लेकिन, उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है…’
November 20, 202512:07 IST
Breaking News LIVE: आतंकवादियों का हब रहा अल-फलह, आईएम का आतंकी भी यहीं से पढ़ा
Breaking News LIVE: इंडियन मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य मिर्जा शादाब बेग भी अल-फलह इंजीनियरिंग कॉलेज का ही छात्र रह चुका है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो अलफलह यूनिवर्सिटी के एक पूर्व स्टूडेंट के नाम सामने आने के बाद चौंका रहे हैं. बेग ने 2007 में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) पूरा किया था. उसी साल अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों में वो शामिल पाया गया. यानी पढ़ाई के दौरान ही वह हमलों की प्लानिंग कर रहा था.
November 20, 202510:43 IST
Breaking News LIVE: बंगाल में SIR के बाद बॉर्डर पर घुसपैठियों की भीड़
Breaking News LIVE: कई लोगों का कहना है कि उनके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. वे COVID-19 लॉकडाउन के दौरान या उसके बाद भारत में आए थे. कुछ के पास वोटर और आधार कार्ड हैं और उन्हें सरकारी फायदे मिलते हैं. SIR ने साफ तौर पर चिंता पैदा कर दी है, जिससे कई लोग घर लौटने के बारे में सोच रहे हैं. बंगाल में SIR से डरकर भाग रहे अवैध बांग्लादेशी जीरो लाइन पर जुटे, हाकिमपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पहुच रहे है अवैध बांग्लादेशी, न्यूज 18 इंडिया से बोले “हमारे पास कागज नहीं इसलिए अब वापस जाना ही सुरक्षित” पश्चिम बंगाल में (SIR) प्रोसेस के बीच सैकड़ों बांग्लादेशी लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
November 20, 202510:31 IST
Breaking News LIVE: एसआईआर के बाद बंगाल की जनसंख्या पर क्या बोले भाजपा नेता
Breaking News LIVE: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन यहां लोग मर रहे हैं. मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए. जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है.’
November 20, 202510:27 IST
Breaking News LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो गिरफ्तार
Breaking News LIVE: दिल्ली लाल किले पर आत्मघाती हमले में मारे गए डॉक्टर उमर से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उमर, दिल्ली हमले से पहले कई बार रायपुर मस्जिद आया था. ये मस्जिद दिल्ली-मुंबई हाईवे पर स्थित है, जो नूह बॉर्डर के पास है. उमर 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से भागकर यहां आया था. मौलाना तय्यब हुसैन उमर को धार्मिक ज्ञान देते था, जबकि उर्दू टीचर रशीद मदरसे के छात्रों को पढ़ाते थे. दोनों उमर के साथ मस्जिद में नमाज और बातचीत करते पाए गए थे.
First Published :
November 20, 2025, 10:21 IST
homenation
बंगाल में SIR के बाद बॉर्डर मची भगदड़, दिल्ली में छात्र की मौत पर बवाल



