Fog and harsh winter in Rajasthan | Rajasthan Weather alert: सावधान…! मौसम की डबल स्ट्राइक… जानिए किन शहरों में रहा कोल्ड अटैक

जयपुरPublished: Jan 04, 2024 10:56:25 am
कोहरे संग शीतलहर से धूजा राजस्थान, कई जिलों में रात में पारा सामान्य से नीचे, पिंकसिटी में आज फिर छाया घना कोहरा, सीकर में बीती रात पारा एक डिग्री सेल्सियस, अगले दो दिन तीखे रहेंगे सर्दी के तेवर, दो दिन बाद बादलवाही, मावठ का अलर्ट
Rajasthan Weather alert: राजस्थान में कोहरा और कड़ाके की सर्दी
जयपुर। उत्तर भारत के मध्य इलाकों में भीषण सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिले भी सर्दी की मार झेल रहे हैं। कड़ाके की सर्दी के साथ छाए घने कोहरे से आमजन पस्त है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। वहीं रात के तापमान में रेकॉर्ड गिरावट के चलते शेखावाटी अंचल धूज रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और खून जमा देने वाली का असर रहने की चेतावनी दी है। वहीं उसके बाद उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ इलाकों में बादलवाही शुरू होने और मावठ होने की भी आशंका है।