National

Breaking News Today Live: राजनाथ सिंह का ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित कर दिया कि भारत अब विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं रहा

Live now

Last Updated:October 16, 2025, 15:26 IST

Breaking News Today Live: यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया से जुड़ा यह मामला ‘कोबरा कांड’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तहत पहले भी एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया था. उस के…और पढ़ें‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित किया, भारत विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं: राजनाथ

Breaking News Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 16 अक्‍टूबर 2025 को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे प्रदेश के नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में करेंगे पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कुरनूल में करीब 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. ये परियोजनाएं उद्योग, बिजली संचरण, सड़क, रेलवे, रक्षा निर्माण और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती हैं. कुरनूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री को ‘सुपर जीएसटी–सुपर सेविंग’ थीम वाले राज्य सरकार के जीएसटी सुधार जागरूकता अभियान में संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है.

मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों, राहुल रामफल और साहिल रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2025 में मुंबई के डोंगरी और बांद्रा इलाकों में मुनव्वर के घरों की रेकी की थी. इसके बाद बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला करने की योजना बनाई गई, जो आखिरी समय में विफल हो गई. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ साझा की है. पुलिस के अनुसार, शूटरों ने 10 से 15 सितंबर के बीच मुनव्वर के डोंगरी स्थित पुराने घर की रेकी की, जहां वह कभी-कभी आते थे. इस दौरान उन्हें मुनव्वर के बांद्रा वाले नए घर की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने वहां भी रेकी की. हालांकि, मुंबई में हमले के लिए उपयुक्त मौका न मिलने और असहजता के कारण शूटरों ने योजना को अंजाम नहीं दिया.

दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल के राज्यपाल ने भेजी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी. आनंद बोस ने पश्चिम बर्धवान जिले के दुर्गापुर में एक दलित मेडिकल छात्रा के साथ कथित गैंगरेप के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी. राजभवन के एक सूत्र ने पुष्टि की कि राज्यपाल की रिपोर्ट में इस सप्ताह की शुरुआत में उनके दुर्गापुर दौरे और पीड़िता के परिवार के साथ उनकी बातचीत के रिकॉर्ड शामिल हैं. हालांकि, रिपोर्ट के विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. कोलकाता स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए, राज्यपाल बोस ने राज्य में यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.

October 16, 2025 13:54 IST

Breaking News LIVE: ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, दोनों की ₹55 लाख की संपत्ति अटैच

आज की बड़ी खबर लाइव: यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी दोषी ठहराया गया है. अदालत ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपितों को जल्द ही तलब करने का फैसला किया है. इसके बाद ही अदालत इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ है कि पंजाबी गायक फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से करीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी. इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा बिजनौर में तीन एकड़ जमीन खरीदने में खर्च किया गया, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी. साथ ही जांच के दौरान एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बैंक खातों से कुल तीन लाख रुपये जब्त किए गए, जबकि स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से दो लाख रुपये जब्त किए गए. ईडी ने दोनों की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति भी अटैच कर ली है. यह सब उस म्यूजिक वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें दोनों कलाकारों ने सांपों के साथ शूटिंग की थी.

October 16, 2025 11:21 IST

Breaking News LIVE: राज्य के हर व्यक्ति की खाद्य सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता: सीएम ममता बनर्जी

आज की बड़ी खबर लाइव: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य हर व्यक्ति तक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि 2011 से अब तक राज्य सरकार ने इस दिशा में कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा कि राज्य सरकार की ‘खाद्यसाथी’ परियोजना के तहत लगभग 9 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इनमें से 7 करोड़ 50 लाख लोग हर महीने ‘दुआरे राशन’ योजना के माध्यम से अपने घर पर ही राशन प्राप्त कर रहे हैं, जबकि शेष लाभार्थी अपनी पसंद की राशन दुकानों से खाद्यान्न ले रहे हैं.

October 16, 2025 09:54 IST

Breaking News LIVE: पश्चिम बंगाल अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं: राज्यपाल सीवी आनंद बोस

आज की बड़ी खबर लाइव: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी. आनंद बोस ने कहा कि राज्य अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. उनकी यह टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की उस घटना के बाद आई है, जिसमें पश्चिम बर्धवान जिले के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की द्वितीय वर्ष की दलित मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया है. उन्होंने कहा, ‘दुर्गापुर में हुई हालिया बलात्कार की घटना कोई अकेली घटना नहीं है. यह लगातार हो रहे अपराधों की श्रृंखला का ही एक हिस्सा है. पश्चिम बंगाल अब महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है, जो समाज में गहरी जड़ें जमाए बैठी एक बीमारी का संकेत है.’

October 16, 2025 09:48 IST

Breaking News LIVE: ब्राजील के उपराष्ट्रपति आज पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

आज की बड़ी खबर लाइव: ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन दो दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं. ब्राजील के उपराष्ट्रपति और विकास, उद्योग, व्यापार और सेवा मंत्री गेराल्डो अल्कमिन गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से व्यापार मंत्रिस्तरीय समीक्षा बैठक के उद्घाटन के लिए मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के नेताओं के बीच इस मुलाकात का उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाना है. अल्कमिन बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी है. भारत दौरे के पहले दिन उन्होंने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो भी मौजूद थे.

October 16, 2025 09:45 IST

Breaking News LIVE: बाबा महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब, ‘चंद्र-कमल’ श्रृंगार ने मोहा मन

आज की बड़ी खबर लाइव: कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि गुरुवार को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता देखने को मिला. सुबह 4 बजे भस्म आरती में बाबा का श्रृंगार देखने को मिला. इस दौरान बाबा के आलौकिक रूप के दर्शन करने के लिए मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्त देर रात से ही लंबी कतारों में अपने आराध्य के दर्शन की प्रतीक्षा में खड़े रहे. ‘जय श्री महाकाल’ के जयघोष से मंदिर परिसर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया. मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भस्म आरती से पूर्व बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद उन्हें भव्य श्रृंगार से सजाया गया. श्रृंगार की विशेषता थी कि उनके शीश पर चांदी का चंद्रमा और कमल का पुष्प लगाया गया, जो उनके अलौकिक स्वरूप को और निखार रहा था. बाबा को नवीन रजत मुकुट, रुद्राक्ष की माला, मुंडमाला और गुलाब के फूलों की माला धारण कराई गई. साथ ही भांग और चंदन का लेप लगाकर त्रिपुंड सजाया गया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 16, 2025, 09:39 IST

homenation

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित किया, भारत विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं: राजनाथ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj