Breaking parliamentary secretaries to be appointed today in Rajasthan congress district presidents list may be come rjsr

जयपुर. राजस्थान से बड़ी सियासी खबर (Political) सामने आ रही है. हाल ही में हुये गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार (Gehlot cabinet expansion) के बाद आज संसदीय सचिवों और अन्य बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां (Political Appointments) हो सकती हैं. इनकी सूची आज शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची भी आज रात तक आने के आसार बताये जा रहे हैं. इन पर चर्चा करने के लिये राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन कुछ देर में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेंगे. वहां वे सीएम अशोक गहलोत से इन पर चर्चा करेंगे.
अभी होटल में माकन से मिलने के लिये पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे हैं. आला नेताओं की इन मुलाकातों के दौर में नियुक्तियों के नामों को लेकर कवायद लेकर चल रही है. प्रदेश प्रभारी, सीएम और पीसीसी चीफ की मुलाकातों से उन विधायकों की धड़कनें तेज हो रखी हैं जो संसदीय सचिव और बड़ी राजनीतिक निुयक्तियों की रेस में शामिल हैं. इसके लिये कांग्रेस पार्टी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों की ओर लॉबिंग भी की कोशिशें की जा रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Breaking News, Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Rajasthan Politics