Breathe Easy: Inhalable Sensors Sniff Out Lung Cancer Early | सांस लें, टेस्ट दें, चिंता छोड़ें : फेफड़ों का कैंसर अब नाक से पकड़ा जाएगा
जयपुरPublished: Jan 07, 2024 10:07:24 am
एमआईटी की एक भारतीय मूल की इंजीनियर ने फेफड़ों के कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए एक नया तरीका खोजा है। इसमें मरीज को छोटे सेंसरों को इनहेलर या नेबुलाइजर के जरिए लेने होंगे, ये सेंसर फेफड़ों तक जाएंगे और कैंसर से जुड़े प्रोटीन को ढूंढेंगे। अगर उन्हें कैंसर के प्रोटीन मिलते हैं तो वे एक सिग्नल भेजेंगे, जो मूत्र में जमा हो जाएगा। इस मूत्र का टेस्ट एक साधारण पेपर टेस्ट स्ट्रिप से किया जा सकेगा।
inhalable sensors to detect lung cancer
एमआईटी की एक भारतीय मूल की इंजीनियर ने फेफड़ों के कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए एक नया तरीका खोजा है। इसमें मरीज को छोटे सेंसरों को इनहेलर या नेबुलाइजर के जरिए लेने होंगे, ये सेंसर फेफड़ों तक जाएंगे और कैंसर से जुड़े प्रोटीन को ढूंढेंगे। अगर उन्हें कैंसर के प्रोटीन मिलते हैं तो वे एक सिग्नल भेजेंगे, जो मूत्र में जमा हो जाएगा। इस मूत्र का टेस्ट एक साधारण पेपर टेस्ट स्ट्रिप से किया जा सकेगा।