Brendon McCullum wants to stay as England head coach: इंग्लैंड के कोच मैकुलम को एशेज हारने के बाद पद से हटाए जाने का डर

Last Updated:December 23, 2025, 14:19 IST
Brendon McCullum wants to stay as England head coach: ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के कोच पद पर बने रहना चाहते हैं, हालांकि एशेज में हार के बाद उनका भविष्य अनिश्चित है. ईसीबी अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप तक है लेकिन शर्मनाक हार के बाद एक्शन लिया जा सकता है.
एशेज सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम को पद से हटाए जाने का डर
मेलबर्न. इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में हार के बावजूद अपने पद पर बने रहना चाहते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच के रूप में उनका भविष्य अब उनके कंट्रोल में नहीं है. इंग्लैंड ने पहले तीन टेस्ट मैचों के अंदर ही एशेज को 3-0 से गंवा दिया जिसके बाद मैकुलम की भूमिका पर सवाल उठने लग गए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान का इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप तक है.
मैकुलम ने इंग्लैंड के कोच के रूप में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता. यह वास्तव में मेरे हाथ में नहीं है. मैं बस अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करता रहूंगा. यह सवाल किसी और के लिए है, मेरे लिए नहीं.’’
इस भूमिका को ‘‘काफी अच्छा काम’’ बताते हुए मैकुलम ने कहा कि कड़ी आलोचना के बावजूद वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छा काम है. मुझे इसमें बहुत मज़ा आता है. आप अपने साथियों के साथ दुनिया भर में घूमते हैं, रोमांच से भरा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं और कुछ उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास करते हैं. मेरे लिए यह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और उनके साथ मिलकर जितना हो सके उतना हासिल करने से जुड़ा है. मेरे कोच पद पर बने रहने का फैसला अन्य लोगों को करना है. मुझे लगता है कि जब मैंने पदभार संभाला था तब से लेकर अब तक हमने कुछ प्रगति की है.’’
मैकुलम को पहले इंग्लैंड का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें इस साल की शुरुआत में सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. ऑस्ट्रेलिया में उसने अपनी आखिरी सीरीज 2010-11 में जीती थी.
इस बीच ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने उन रिपोर्टों की जांच करने का वादा किया है जिनमें आरोप लगाया गया है कि खिलाड़ियों ने एशेज के दौरान मिले ब्रेक में अत्यधिक शराब का सेवन किया था। उन्होंने इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है।
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 14:19 IST
homecricket
एशेज हारने के बाद कोच को सताने लगा डर, ब्रेंडन मैकुलम के बैजबॉल की निकली हवा



