Brian Lara became emotional on West Indies’ adam Gilchrist hugged him, Carl Hooper started crying, VIDEO viral | वेस्ट इंडीज की जीत पर भावुक हुए ब्रायन लारा, गिलक्रिस्ट ने लगाया गले, रोने लगे कार्ल हूपर, VIDEO वायरल

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 12:58:57 pm
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कैरेबियन खिलाड़ी एक तरफ जहां जश्न के माहौल में डूबे हुए थे, तो दूसरी ओर लीजेंड प्लेयर ब्रायन लारा भावुक हो गए। वेस्ट इंडीज की जीत के बाद लारा के आंखों में आंसू आ गए तभी ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद गिलक्रिस्ट ने उन्हें गले से लगा लिया।
Australia vs West Indies Test: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेले गए दूसरे टेस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में करेबियाई टीम ने शमार जोसेफ की घटक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया और गब्बा फतेह कर लिया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में 27 साल बाद हराया है। ओवरऑल उसके खिलाफ 21 साल बाद कोई टेस्ट जीता है। ऐसे में टीम की जीत से कई पूर्व खिलाड़ी भावुक हो गए।