Shreyas Iyer first Social media post after being discharged: श्रेयस अय्यर ने सिडनी में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.

Last Updated:November 10, 2025, 22:58 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अस्पताल से छुट्टी के बाद पहली बार सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. अपने इस पोस्ट के साथ अय्यर ने एक भावुक मैसेज भी लिखा. इस पोस्ट में अय्यर समंदर के किनारे बैठे हुए दिख रहे हैं. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर सिडनी में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. चोट के कारण अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. सिर्फ इतना ही इंटरनल ब्लिंडिंग होने के कारण उन्हें कुछ समय के लिए आईसीयू में भी एडमिट किया गया था.
हालांकि, अय्यर फिलहाल ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन अय्यर अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अस्पताल की तरफ से अय्यर को अभी सिडनी में ही रुकने के लिए कहा गया है. ऐसे में अय्यर डॉक्टरों की तरफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही भारत लौटेंगे, लेकिन उससे पहले अय्यर ने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
अस्पताल से छुट्टी के बाद अय्यर का पहला पोस्ट
श्रेयस अय्यर को पिछले सप्ताह सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अय्यर ने अब सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है. इस इंस्टा स्टोरी में अय्यर समंदर के किनारे हैट और चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ अय्यर ने लिखा, “सूरज की थैरेपी शानदार है. वापस आकर खुशी हो रही है. आप सभी के प्यार और देखभाल के लिए शुक्रिया.”
भारतीय टीम के उप कप्तान हैं अय्यर
बता दें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था. वहीं शुभमन गिल टीम के कप्तान हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को निराशा मिली है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 22:58 IST
homecricket
शुक्रिया! अस्पताल से छुट्टी के बाद अय्यर का पहला पोस्ट, लिखा भावुक मैसेज



