घूसखोर डॉक्टर, इलाज के नाम पर लूटा भरोसा… घूस लेते पकड़ा गया SMS अस्पताल का न्यूरोसर्जन, कोर्ट ने भेजा जेल!

Last Updated:October 11, 2025, 02:16 IST
Jaipur News: SMS अस्पताल के HOD डॉ. मनीष अग्रवाल और जगत को एक लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा, घर से 4.85 लाख नकद मिले, कोर्ट ने दोनों को जेल भेजा, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. SMS अस्पताल में घूस के मामले ने सनसनी मचा दी है. अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के HOD, डॉ. मनीष अग्रवाल और एक निजी व्यक्ति जगत पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप सामने आया है. एसीबी ने कल दोनों को ट्रैप कर कार्रवाई की. डॉ मनीष अग्रवाल ने बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.
पुलिस और एसीबी की कार्रवाई में डॉ. मनीष के घर की तलाशी भी ली गई. तलाशी में 4 लाख 85 हजार रुपए नकद बरामद हुए. इसके अलावा बैंक लॉकर और संबंधित दस्तावेज भी एसीबी ने जब्त किए. इस मामले में अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
घूस और अस्पताल की छवि पर असरकेंद्रित जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि डॉ. मनीष अग्रवाल ने बिल पास कराने के नाम पर घूस की मांग की थी. निजी व्यक्ति जगत भी इस मामले में सहयोगी था. SMS अस्पताल में यह मामला काफी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि HOD के स्तर पर घूस लेना अस्पताल की छवि को खराब करने वाला कदम है. मरीज और उनके परिजन इस घटना से खासे आहत हैं.
जांच और कार्रवाईअधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इसके साथ ही यह मामला स्वास्थ्य प्रशासन के लिए चेतावनी है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 02:12 IST
homerajasthan
घूसखोर डॉक्टर, इलाज के नाम पर लूटा भरोसा… ACB ने दबोचा, कोर्ट ने भेजा जेल!
 


