World
Bride-Groom and guests fall 25 feet as dance floor collapses | दूल्हा-दुल्हन और मेहमान कर रहे थे डांस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़े सबके होश..
नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 06:06:25 pm
Wedding Tragedy In Italy: शादी के दौरान कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिससे पूरा माहौल ख़राब हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इटली की एक शादी में।
Italy wedding tragedy
शादी का अवसर एक ख़ुशी का मौका होता है। इस मौके पर सभी लोग हंसी-ख़ुशी का माहौल बनाए रखते हुए मज़े लेते हैं। सिर्फ दूल्हा और दुल्हन ही नहीं, मेहमान भी शादी में खूब मज़े लेते हैं। शादी के दौरान खाने-पीने के साथ-साथ रस्मों का भी सभी जमकर मज़ा लेते हैं। साथ ही शादी के दौरान नाच-गाने का भी एक अलग ही उत्साह होता है और घरवालों के साथ ही मेहमान भी इसमें शामिल होते हैं। पर कई बार शादी के उत्साह में लोग कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे पूरा माहौल ख़राब हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ इटली (Italy) की एक शादी में जहाँ दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों का जोश उनपर भारी पड़ जाता है।