Brigadier Bhupesh Singh Hada NSG commander crowned 26th king of Bundi pag samiti Vanshvardhan Singh nodvm
बूंदी. ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा (Bhupesh Singh Hada) की बूंदी (Bundi) रियासत के 26वें राजा के तौर ताजपोशी हुई. हाड़ा ने विधि-विधानपूर्वक मां रक्तदंतिका की पूजा-अर्चना कर पाग धारण की. महाराज कुमार रणजीत सिंह के निधन के बाद पिछले 12 वर्षो से खूटी पर टंगी पांग का इंतजार समाप्त हो गया है. नये महाराज का शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया. हाड़ा भारतीय सेना (Indian Army) में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडर हैं और उन्हें सेना के कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है. हाड़ा (Hada) के नाम पर शाही उत्तराधिकारी परिवार ने आपत्ति जताई है.
बूंदी के नए महाराज बने बिग्रेडियर भूपेश सिंह जन-जन की आस्था के केन्द्र रंगनाथ और चारभुजानाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर शहर के लोगों का आभार जताने के लिए खुली गाड़ी में शहर के मुख्य मार्गो से निकले. शहर के लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर जोर-शोर से स्वागत सत्कार किया. बहादुर सिंह सर्किल पर पहुंचे. महाराव बिग्रेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने 24वें राव राजा कर्नल बहादुरसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आर्शिवाद लिया. बाद में पुलिस लाइन स्थित आवास के लिए रवाना हुए. हाड़ा की बहन ने उनकी आरती कर स्वागत किया.
आपको बता दें कि बूंदी रियासत के 25वें राव राजा रणजीत सिंह का 2010 में निधन हो जाने और उनका कोई उतराधिकारी नहीं होने से पिछले 12 वर्षों से खूंटी पर टंगी बूंदी की पाग धारण करने का इंतजार कर रही थी. राजपूत समाज के लोगों ने पाग समिति का गठन किया. पाग समिति ने कुल 118 पूर्व जागीरदारों और ठिकानेदारों में से 108 की सहमति से 4 दिसंबर को बिग्रेडियर भूपेश सिंह हाड़ा को बूंदी के 26वें राव राजा के रूप में चयन कर पाग बांधने का फैसला किया था. कोटा जयपुर मार्ग पर सतुर गांव में स्थित मां रक्तदंतिका मंदिर में पाग समारोह में ब्रिगेडियर की ताजपोशी हुई.
इसी बीच बलभद्र सिंह के नेतृत्व वाले वंशानुगत उत्तराधिकारी के परिवार ने हाड़ा की ताजपोशी का विरोध किया. सिंह ने कहा कि चूंकि अंतिम राजा बहादुर सिंह कापरेन शाही परिवार से उनके भाई थे और उन्हें बूंदी के तत्कालीन राजा ईश्वरी सिंह ने गोद लिया था, ऐसे में उनके पुत्र वंशवर्धन सिंह बूंदी के शाही पद के उतराधिकारी हैं.
ब्रिगेडियर हाड़ा शौर्य चक्र से सम्मानित हैं. साल 1999 में आतंकवाद विरोधी अभियान और 2019 में सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया था. हाड़ा ने सियाचिन ब्रिगेड की कमान संभाली है. हाड़ा ने वर्ष 2012 में विश्व कि सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगे, अपनी रेजिमेंट के झंडे के अलावा बून्दी राज्य का रियासतकालीन झंडा लहराया था. बूंदी पूर्व रियासत हैं, जिसका साल 1948 में भारत में विलय हो गया था. कर्नल महाराव राजा बहादुर सिंह का जनवरी 2010 में निधन हुआ था. वह निःसंतान थे. इसके बाद से उत्तराधिकारी को लेकर विवाद चलता रहा.
आपके शहर से (बूंदी)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bundi, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi