World
British scientists set a new record in generating fusion energy, this will help in solving the problems of climate change. | फ्यूजन ऊर्जा पैदा करने का वैज्ञानिकों ने बनाया नया रिकॉर्ड,जलवायु परिवर्तन की समस्याएं हल करने में ऐसे मिलेगी मदद
यूरोप के वैज्ञानिकों ने 0.2 मिलीग्राम ईंधन से बनाई 69 मेगाजूल एनर्जी फ्यूजन ऊर्जा पैदा करने का नया रिकॉर्ड, जलवायु परिवर्तन की समस्याएं हल करने में मिलेगी मदद
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने जॉइंट यूरोपीय टॉरस (जेईटी) मशीनों से फ्यूजन एनर्जी पैदा करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 2022 में हुए प्रयोग से करीब सात गुना ज्यादा ऊर्जा पैदा की। तब 10 मेगाजूल ऊर्जा पैदा की गई थी। इस बार 0.2 मिलीग्राम ईंधन से 69 मेगाजूल ऊर्जा पैदा की गई। वैज्ञानिकों ने बताया किया कि उन्हें न्यूक्लियर फ्यूजन प्रक्रिया से ऊर्जा पैदा करने में ऐतिहासिक कामयाबी मिली है। जेट का यह आखिरी प्रयोग था। इसे अक्षय ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है। न्यूक्लियर फ्यूजन वही रसायनिक प्रक्रिया है, जिससे सूरज में ऊर्जा पैदा होती है।