Rajasthan
Broke the locks of three schools, stole food items | तीन विद्यालयों के ताले तोड़ बर्तन, खाद्य सामग्री चुराई
जयपुरPublished: Jul 02, 2023 08:10:55 pm
राजसमंद की आमेट तहसील क्षेत्र के 3 राजकीय विद्यालयों के ताले तोड़ चोरों ने बर्तन, ,खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान चुरा लिया।
school
राजसमंद की आमेट तहसील क्षेत्र के 3 राजकीय विद्यालयों के ताले तोड़ चोरों ने बर्तन, ,खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान चुरा लिया। ग्राम पंचायत आगरिया के हवाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आईडाणा, ग्राम पंचायत के गूगली में राउप्रावि एवं बिकावास पंचायत के गांव गजसिंह जी की भागल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने यहां से दानपेटी, बर्तन, खाद्य सामग्री आदि चुरा लिए।