Business
ब्रोकरेज को इन 10 मिड कैप शेयरों में दिख रहा खूब दम, पैसा लगाने की दी सलाह
Stock To Buy- भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन महीनों तक चढ़ने के बाद चालू महीने यानी मई में, दबाव में नजर आ रहा है. शेयर बाजार में आई गिरावट के पीछे इस बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड, विदेशी निवेशकों द्वारा निकासी और लोकसभा चुनावों के बीच वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की घबराहट का हाथ माना जात रहा है. शेयर बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल स्टॉक मार्केट को लेकर पॉजिटिव है.