भाई बहन ने अपने पति-पत्नी से लिया तलाक, महिला बोली- मैं तो 4 साल से… लव स्टोरी सुन दंग रह गई पुलिस
चूरूः राजस्थान के चूरू जिले से अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक महिला के भाई ने जैसे ही अपनी पत्नी को तलाक दिया, तो महिला भी अपने पति को छोड़ आई. उसने बताया कि मैं तो चार साल से रामचंद्र से बात करती थी. मैं अपने पति से खुश नहीं थी, वो शुरू से मुझे पसंद नहीं था. लेकिन पति को छोड़ने के 3 साल बाद जब वह प्रेमी के साथ रहने लगी तो उसे धमकियां मिलने लगीं. उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला की लव स्टोरी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
चूरू जिले के गांव कितासर की एक शादीशुदा महिला ने अपने पति का साथ छोड़कर प्रेमी से नाता जोड़ लिया. चूरू जिले के गांव जेगणिया का रहने वाला युवक राजलदेसर में जूते की दुकान चलता था. जहां उसकी महिला से पहली बार मुलाकात हुई. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. साथ जीने मरने की कसमें खाईं. लेकिन युवती की कहीं और शादी तय हो गई. महिला ने बताया कि अपने भाई के बदले आटा साटा में शादी हुई थी. उसे अपना पति पसंद नहीं था. इसलिए उसे छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया. अब दोनों को जान से मारने की धमकी मिली तो सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः पति की याद में बहुत रोती थी पत्नी, फिर भी मन लगाकर करती थी घर की सफाई, पुलिस को हुआ शक, खुला चौंकाने वाला राज
एसपी दफ्तर में कितासर की 20 साल की गायत्री ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले चूरू जिले के जेगनिया गांव के व्यक्ति के साथ हुई थी. उसने बताया कि घर वालों ने भाई के बदले आटा साटा में उसकी शादी कर दी थी. (आटा साटा एक कुप्रथा है. जिसमें लड़की की अदला-बदली में शादी होती है.) युवती ने बताया कि, 9 महीने पहले जब उसके भाई का रिश्ता टूटा तो गायत्री ने भी अपने पति का घर छोड़ दिया और पीहर कितासर गांव आ गई.
गायत्री ने बताया कि शादी के बाद से ही वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी. क्योंकि पिछले 4 साल से वह जेगनिया गांव के ही रामचंद्र के संपर्क में थी. गायत्री ने बताया कि रामचंद्र की राजलदेसर में जूते की दुकान थी. 4 साल पहले वह उसके उसकी दुकान पर गई, जहां रामचंद्र से पहली मुलाकात हुई. उसने बताया कि इसके बाद से ही मोबाइल पर उसका रामचंद्र से संपर्क रहा, लेकिन घर वालों ने आटा साटा की वजह से उसकी दूसरी जगह शादी कर दी.
9 महीने पहले जब उसका आटा साटा छूटा तो वह फिर से रामचंद्र के संपर्क में आ गई. गायत्री अपना ससुराल छोड़कर पीहर में रहने लगी. रामचंद्र ने बताया कि 3 महीने पहले गायत्री अपना पीहर छोड़कर उसके पास आ गई. फिर दोनों दिल्ली में अपने किसी परिचित के पास जाकर रहने लगे. अपने धमकियां मिलने लगी है इसलिए सुरक्षा को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.
Tags: Churu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 14:27 IST