हाथी पर आया भाई, क्रेन से उतरी बहन, जोधपुर के इस अनोखे मायरे की रस्म ने जीता सबका दिल

Last Updated:November 02, 2025, 09:36 IST
Rajasthan Unique Myra: जोधपुर जिले के गारासनी गांव में मायरे की रस्म ने सबका दिल जीत लिया. भाई रमेश जाखड़ हाथी पर सवार होकर बहन रामकन्या के घर पहुंचे, तो बहन ने भी क्रेन से तिलक कर परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम पेश किया. इस भव्य आयोजन में पूरे गांव ने भाग लिया और प्रेम, अपनत्व और सांस्कृतिक गर्व का माहौल बन गया. इस दृश्य ने सबको भावुक कर दिया.
जोधपुर जिले के गारासनी गांव में शनिवार को मायरे की रस्म के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. भाई जहां हाथी पर सवार होकर बहन के घर पहुंचा, वहीं बहन ने भी क्रेन से तिलक कर भाई का स्वागत किया. गांव की गलियों में बैंड-बाजों की गूंज और उत्सव का माहौल बना रहा. लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया. पूरा गांव इस अनोखी परंपरा का गवाह बना.

गारासनी गांव के निवासी रमेश जाखड़ अपनी बहन रामकन्या के मायरे में शामिल होने पहुंचे. रमेश जाखड़ जब सजधज कर हाथी पर बैठे पहुंचे, तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव में बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वागत हुआ.भाई की शाही एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. गांव में यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया.

भाई हाथी पर ऊंचाई पर सवार थे, जिससे तिलक करना मुश्किल हो गया.ऐसे में परिवार ने हाइड्रो क्रेन का इंतजाम किया. बहन रामकन्या क्रेन पर चढ़कर अपने भाई का तिलक करने पहुंचीं. तिलक के समय पूरा माहौल भावुक और उत्साह से भर गया. इस दृश्य को देखकर सभी ने तालियां बजाईं और खुशी जताई.

तिलक की रस्म के दौरान भाई-बहन दोनों की आंखें नम हो गईं. राजस्थानी परंपरा और आधुनिक अंदाज का ऐसा मेल पहले कभी नहीं देखा गया. भाई ने बहन को आशीर्वाद दिया और स्नेह का वादा किया. गांव के लोगों ने कहा “यह मायरा आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा.पूरा माहौल प्रेम और अपनत्व से सराबोर था.

इस खास मौके पर भाई रमेश जाखड़ ने बहन रामकन्या को 21 लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना और एक प्लॉट भेंट किया. मायरे की इस भव्यता ने सभी को चौंका दिया. गांववालों ने कहा इतनी समृद्ध और अनोखी रस्म पहली बार देखी. यह मायरा न केवल रिश्तों की गहराई बल्कि परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक बना. मायरे की चर्चा अब पूरे जोधपुर जिले में हो रही है.

इस अनोखे मायरे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. लोगों ने इसे “राजस्थानी संस्कृति का आधुनिक अंदाज” बताया. भाई-बहन की जोड़ी और उनके प्यार की झलक ने हर किसी का दिल जीत लिया.
First Published :
November 02, 2025, 09:36 IST
homerajasthan
हाथी पर आया भाई, क्रेन से उतरी बहन, जोधपुर के मायरे ने जीता सबका दिल



