Indian railways to run ajmer rameswaram humsafar express train number 20973 starting from 18 december check route details cgnt

जयपुर. कोरोना काल में राहत के बाद रेलवे अपनी सभी रेलों को धीरे धीरे पटरी पर लेकर आ रहा है. 85 फीसदी रेलें पहले ही शुरू हो चुकी है और बची हुई रेलों को भी एक-एक करके शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेन वाया चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, नागपुर, चैन्नई एग्मोर होकर संचालित होगी. ट्रेन 18 दिसंबर से शुरू हो रही है. यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 18 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को अजमेर से 20.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.00 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 20974, रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 21 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को 22.30 बजे रामेश्वरम से रवाना होकर गुरुवार को 23.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी रेल
रेलसेवा मार्ग में भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहबाद चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास जंक्शन, मकसी जंक्शन, भोपाल, इटारसी, बैतुल,नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल ,विजयवाड़ा जंक्शन, नैल्लोर, गुडुर जंक्शन, चैन्नई एग्मोर, चैंगलपट्टू जंक्शन, विल्लुपुरम् जंक्शन, अलुवा , त्रिचुरापल्ली जंक्शन और मनमाधुरी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इन स्टेशनों पर ट्रेन का टाइम टेबल तय कर लिया गया है. ट्रेन की टिकट मिलनी भी शुरू हो गई है.
धार्मिक लिहाज से महत्वपूर्ण है रेलसेवा
ये रेल सेवा धार्मिक लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. दक्षिण भारत से अजमेर दरगाह जियारत करने आने वालों और उत्तर भारत से रामेश्वरम दर्शन करने जाने वालों के लिए ये रेल सीधे तौर पर सेतु का काम करेगी. फिलहाल इस रेल का संचालन 18 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और दोनों रूट पर चलने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से ये राहत देने वाली खबर है. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Indian railway, Jaipur news, New train, Rajasthan news