Brother-in-law wrote false report of bike theft to raise insurance cla | बीमा क्लेम उठाने के लिए जीजा-साले ने लिखवाई बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने बाइक चलाते हुए पकड़ा
जयपुरPublished: Feb 27, 2023 07:14:02 pm
बीमा क्लेम उठाने के लिए बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले जीजा साले को दूदू थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से झूठी रिपोर्ट में अंकित बाइक और एक अन्य चोरी की बाइक और तीन संदिग्ध बाइक सहित पांच मोटरसाईकिल जब्त की है।
बीमा क्लेम उठाने के लिए जीजा-साले ने लिखवाई बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने बाइक चलाते हुए पकड़ा
बीमा क्लेम उठाने के लिए बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले जीजा साले को दूदू थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से झूठी रिपोर्ट में अंकित बाइक और एक अन्य चोरी की बाइक और तीन संदिग्ध बाइक सहित पांच मोटरसाईकिल जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बनवारी लाल स्वयं की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग में लेता था।
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि इस संबंध में परिवादी गणेश कॉलोनी दूदू निवासी बनवारी लाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 4 जनवरी को उनकी बाइक दूदू पुलिया के पास खड़ी कर राशन की दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे। वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।