भाई ने किया ‘भाई’ को किडनैप, 3 महीने बाद सुलझे साजिश के तार, सच्चाई जानकर परिजन रह गए हैरान

Last Updated:January 06, 2026, 16:41 IST
Dausa News : दौसा पुलिस ने तीन महीने पुराने किडनैपिंग केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस जब मामले की तह में पहुंची तो इसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ. किडनैपर कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का चचेरा भाई ही निकला. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दौसा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
दौसा. दौसा जिले में तीन महीने पहले हुए युवक के अपहरण और फिरौती के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस पूरे अपहरण कांड की साजिश पीड़ित युवक के चचेरे भाई ने ही रची थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पूरी वारदात का खुलासा हो जाने के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन हैरान हैं. वहीं वारदात के तार सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर, 2025 को कोलवा थाना इलाके के कालोता के समीप सुनील सैनी नामक युवक का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की. घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने पीड़ित युवक को ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी जब्त कर ली थी.
साक्ष्यों के आधार पर आगे की कड़ियां जुड़ती चली गईंजांच के दौरान पुलिस ने पहले इस मामले में राहुल मीणा निवासी कालाखेता और राजाराम गुर्जर निवासी सिंगपुरा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कड़ियां जुड़ती चली गईं. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के चचेरे भाई विष्णु सैनी को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि पैसे के लेनदेन को लेकर विष्णु सैनी ने ही अपने ही चचेरे भाई सुनील का अपहरण कराने की योजना बनाई थी.
पुलिस कर रही है केस की तह में जाने की कोशिशपुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी अभिषेक मीणा निवासी पलानहेड़ा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अपहरण की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी और इसमें कई लोग शामिल थे. फिलहाल पुलिस इस किडनैपिंग केस की सभी कड़ियां जोड़ने में जुटी है. . पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर पैसे के लेनदेन के पीछे क्या कहानी थी.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 16:41 IST
homerajasthan
भाई ने किया ‘भाई’ को किडनैप, 3 महीने बाद सुलझे साजिश के तार



