Rajasthan
Brother killed sister for inter-caste marriage in Dholpur | जेल से बाहर आते ही अंतरजातीय विवाह करने पर बहन की हत्या
जयपुरPublished: Dec 25, 2022 01:06:55 pm
पांच दिन पहले धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय विवाहिता का शव सड़क किनारे मिला था, उसकी हत्या की गुत्थी शनिवार को उसके भाई की गिरफ्तारी से सुलझ गई।

जयपुर। पांच दिन पहले धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय विवाहिता का शव सड़क किनारे मिला था, उसकी हत्या की गुत्थी शनिवार को उसके भाई की गिरफ्तारी से सुलझ गई। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि महिला की मौत 20 दिसंबर को हुई थी। उस वक्त उसके चेहरे की शिनाख्त नहीं हो सकी थी क्योंकि शव के चेहरे का बड़ा हिस्सा जंगली जानवरों ने खा लिया था। शव की पहचान पिंकी सिंह ठाकुर के रूप में हुई है, जिसने करीब सात साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।