भाई-बहन बने हीरो-हीरोइन ने निभाया पति-पत्नी का रोल, हिट निकली मूवी, जीते 91 अवॉर्ड – Ranveer singh priyanka chopra first acted as brother sister later unusually became couple in bajirao mastani movie film turn superhit deepika padukone

Last Updated:November 21, 2025, 19:21 IST
Bollywood Hit Movie : बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस अपने रोल के लिए बहुत संजीदा होते हैं. पर्दे पर तरह-तरह के रोल निभाते हैं. एक बार तो एक बॉलीवुड सुपरस्टार और लेडी सुपरस्टार ने एक फिल्म में भाई-बहन का रोल निभाया. फिर छह माह बाद ही रिलीज हुई फिल्म में दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म की कहानी, सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग, म्यूजिक सब इतना परफेक्ट था कि मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं फिल्म ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 91 अवॉर्ड जीते. ये हिट मूवी कौन सी थी, आइये जानते हैं….. 
Bollywood Hit Movie : फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले हीरो-हीरोइन जब छह माह बाद पति-पति के किरदार में दर्शकों के बीच आए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा दिया. बात हो रही है 18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी फिल्म की. यह रोमांटिक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन-प्रोडक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म में नैरेशन एक्टर इरफान खान ने किया था. यह फिल्म मराठी नॉवेल राउ पर बेस्ड थी जिसे कथाकार नागनाथ इनामदार ने लिखा था. फिल्म का म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने ही कंपोज किया था. फिल्म में कुल 10 गाने रखे गए थे. फिल्म का म्यूजिक बहुत ही मेलोडियस था. फिल्म के गाने बहुत ही फ्रेश थे.

दिलचस्प बात यह है कि बाजीराव मस्तानी फिल्म के रिलीज होने के 6 माह पहले 5 जून 2015 को रणवीर सिंह-प्रियंका चोपड़ा की एक फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन गीतकार जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फरहान अख्तर प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह-प्रियंका चोपड़ा ऑनस्क्रीन भाई-बहन के किरदार में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

बाजीराव मस्तानी फिल्म का बजट करीब 145 करोड़ रुपये था. यह बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक है. मूवी ने 356 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. यह 2015 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. 2015 में सलमान खान की बजरंगी भाईजान कमाई के मामले में पहले नंबर पर थी.
Add as Preferred Source on Google

बाजीराव का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के किरदार के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने कहा था, ‘इस रोल की तैयारी के लिए मेरे पास सिर्फ तीन हफ्ते थे. होटल रूम में खुद को बंद करके कैरेक्टर की तैयारी की. सुबह एक्सरसाइज, दोपहर को आवाज का रियाज और शाम को स्क्रिप्ट पढ़ता था. जब मैंने संजय लीला भंसाली के सामने पहले सीन का रिहर्सल किया तो वो खुश हो गए.

दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी काशी बाई का रोल निभाया था. इससे पहले वो रणवीर की गर्लफ्रेंड और बहन का रोल निभा चुकी थीं. प्रियंका ने काशी बाई का रोल बहुत ही शिद्दत से किया. मराठी में डायलॉग बोले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीता.

रणवीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान का खौफनाक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था, ‘शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि सेट पर कोई है. वैसे तो मैं इन चीजों को मानता नहीं हूं लेकिन मुझे लगा कि कुछ है. मैंने ऐसे देखा तो काली दीवार पर सफेद मिट्टी के साथ एक चित्र बना हुआ था, जो मेरे जेहन में पूरा का पूरा पेशवा बाजीराव का था. उसकी फोटो ली और मैंने सभी क्रू मेंबर्स को बुलाया. कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता था कि वो पेशवा बाजीराव का चित्र नहीं था. मैं इन चीजों को नहीं मानता लेकिन मेरे साथ ऐसा हुआ. ‘

बाजीराव मस्तानी फिल्म ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 91 अवॉर्ड जीते थे. 63वें राष्टीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बाजीराव मस्तानी को 7 नेशनल अवॉर्ड मिले थे. इसमें से बेस्ट डायरेक्टर (संजय लीला भंसाली), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (तन्वी आजमी), बेस्ट सिनेमेटोग्राफी (चटर्जी) और बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड शामिल थे. 61वें फिल्म फेयर अवॉर्ड समारोह में भी फिल्म की धूम देखने को मिली थी. 9 फिल्म फेयर अवॉर्ड मूवी को मिले थे जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (भंसाली), बेस्ट एक्टर (रणवीर सिंह) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (प्रियंका चोपड़ा) अवॉर्ड शामिल थे.

फिल्म के रिलीज से पहले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि यह फिल्म रणवीर को बॉलीवुड में स्टारडम दिलाएगी. भंसाली की बात सौ फीसदी सच निकली. इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह सुपरस्टार बन गए. दीपिका पादुकोण और रणवीर में नजदीकियां बढ़ने लगी. आगे चलकर भंसाली की एक और फिल्म ‘पद्मावत’ आई जिसमें एक बार फिर से तीनों ने साथ में काम किया.

जनवरी 2018 में पद्मावत रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के करीब 10 माह बाद रणवीर-दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को शादी कर ली. दीपिका ने 2024 में एक बेटी को जन्म दिया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 21, 2025, 19:21 IST
homeentertainment
भाई-बहन बने हीरो-हीरोइन ने निभाया कपल का रोल, हिट निकली मूवी, जीते 91 अवॉर्ड



