भईया क्या सुहागरात पर Vlog बनाएंगे… ट्रिगर इंसान से शख्स ने पूछा सवाल, फुकरा इंसान का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

Suhagraat Viral Video: सुहागरात के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन फनी वीडियोज में देखा जाता है कि कभी दुल्हन सुहागरात पर शादी के जोड़े में पति के कमरे में एंट्री लेते हुए ऐसी बात बोल देती है जो चर्चा का विषय बन जाती है. कभी दूल्हे का टशन लोगों का दिल जीत लेता है. एक नवविवाहित जोड़े के जीवन में सुहागरात का काफी महत्व होता है. यही वजह है कि ऐसे विषय पर बनाए गए वीडियो अक्सर बेहद जल्दी वायरल हो जाते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर ट्रिगर इंसान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उनसे एक शख्स ने लाइव यूट्यूब शो के दौरान पूछा लिया कि क्या वो अपनी सुहागरात का वीडियो बनाएंगे.
वायरल हो रहे 53 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि फेमस यूट्यूबर ट्रिगर इंसान लाइव शो के दौरान फैन्स के कमेंट पढ़ रहे थे. इसी बीच एक शख्स ने लिखा कि क्या आप अपनी सुहागरात का व्लोग बनाओगे. क्या हर्षित ऐसे सोता होगा. सवाल सुनते ही ट्रिगर इंसान यानी हर्षित हैरान रह गया. उसने पूछा कि ये क्या सवाल हुआ भई. इसी बीच लाइव वीडियो में बैकग्राउंड में मौजूद बिग बॉस फेम फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की आवाज आती है. वो पीछे से कहते हैं कि भाई वो वीडियो तो बना लेगा लेकिन उसे अपलोड कहां करेगा. इसपर ट्रिगर इंसान की तरफ से कहा गया कि मुझे पता है कि तू बड़ा हो रहा है. तेरे अंदर फैमिली फ्रेंड वाली फीलिंग खत्म होती जा रही है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव रहे थे जबकि फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान दूसरे स्थान पर रहे. दोनों के बीच सालमान खान का शो खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर विवाद देखने को मिला. अभिषेक के पास यूट्यूब पर साढ़े तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. ट्रिगर इंसान और फुकरा इंसान दोनों सगे भाई हैं और यूट्यूबर के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 11:17 IST